टाइगर जिंदा है - 'दिल दियां गल्ला...' एक प्यार भरा गाना है : अली अब्बास

By: Priyanka Maheshwari Sun, 03 Dec 2017 2:56:56

टाइगर जिंदा है - 'दिल दियां गल्ला...' एक प्यार भरा गाना है : अली अब्बास

फिल्म टाइगर ज़िंदा है का नया गाना दिल दियां गल्लां एक दिन पहले रिलीज किया गया है। इस गाने का वर्ल्ड प्रीमियर भाईजान और कटरीना कैफ ने बिग बॉस के मंच पर किया है। जिसके लिए पिछले कुछ दिनों से खास तैयारियां चल रही थीं। यूट्यूब पर इस गाने को काफ़ी पसंद किया जा रहा है और अभी तक 81 लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है। वही इस गाने को लेकर फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर का कहना है कि फिल्म का नया गीत 'दिल दियां गल्ला' एक प्यार भरा गाना है, जो यश चोपड़ा के गीतों की याद दिला देता है। सलमान खान व कटरीना कैफ अभिनीत इस गीत को ऑस्ट्रिया में शूट किया गया है।

जफर ने जारी बयान में कहा, "मैं हमेशा से यश चोपड़ा के रोमांटिक गीतों को श्रद्धांजलि देना चाहता था जिन्हें मैं प्यार करते हुए बड़ा हुआ और मैं रोमांचित हूं कि मुझे आखिरकार 'दिल दियां गल्ला' जैसा गाना मिला, जो उन उत्कृष्ट और खूबसूरत प्यार भरे गीतों की तरह है जिनके लिए यह बैनर पीढ़ियों तक याद किया जाता है।"

उन्होंने कहा, "यह गीत यश चोपड़ा के उत्कृष्ट गीतों की तरह ही है। स्कूल के समय के रोमांस की मासूमियत से प्रेरित होने के साथ परिपक्व व गहरे प्यार पर आधारित है।"

इरशाद कामिल द्वारा लिखे गए इस गीत को विशाल-शेखर ने कंपोज किया है और आतिफ असलम ने इसे अपनी आवाज दी है।

कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेट ने इस गीत का निर्देशन किया है।

फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com