रजनीकांत को मिली धमकी
By: Sandeep Gupta Mon, 15 May 2017 1:38:11
सुपर स्टार रजनीकांत अपनी आगामी फिल्म रणजीथ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैI इस फिल्म में अंडरवर्ल्ड से जुड़े हाजी मस्तान के जीवन के बारे में भी बताया जायेगाI जो की फिल्म का मात्र हिस्सा हैI जानकारी के अनुसार हाजी के मुंह बोले पुत्र सुन्दर शेखर ने रजनी को इस फिल्म के लिए धमकी दी हैI
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाजी मस्तान पर बनने वाली फिल्म में उनकी छवि को किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो इसलिए उनके मुंह बोले पुत्र सुन्दर शेखर ने रजनीकांत को धमकी दी है की फिल्म में हाजी की छवि खर्वाब नहीं होनी चाहिए, पहले ही लोगो ने उनकी छवि ख़राब कर रखी है जबकि आज तक अदालत ने उन्हें दोषी नहीं ठहराया हैI आपने अगर उनकी छवि ख़राब करी तो अंजाम अच्छा नहीं होगाI लेकिन आप एक अच्छी फिल्म बनायेंगे तो में भी आपकी सहायता करूँगाI"