इस युवक के खाने का शौक देख आप भी चौक जायेंगे, पेट से निकले 263 सिक्के, 150 लोहे की कीलें...

By: Priyanka Maheshwari Wed, 29 Nov 2017 8:00:26

इस युवक के खाने का शौक देख आप भी चौक जायेंगे, पेट से निकले 263 सिक्के, 150 लोहे की कीलें...

इस देश में तरह-तरह के लोग रहते है कुछ लोगो को बाल खाने का शौक होता है तो कुछ को पत्थर बजरी। ऐसे ही एक इंसान ने बारें में आज हम आपको बताने जा रहे है जिसके खाने के शौक के बारें में सुन आपके पेरो के नीचे से जमीन सरक जायेगी।

हम बात कर रहे है मध्य प्रदेश के रीवा में रह रहे एक युवक की जिसके पेट से 263 सिक्के, 150 लोहे की कीलें, कुत्ते को बांधने वाली स्टील की चेन, सेफ्टी पिन्स और मेडल की छड़ निकलने का मामला सामना आया है। बताया जा रहा है कि युवक को ये चीजें खाने का शौक था। डॉक्टर्स की मानें तो मरीज को डिप्रेशन की बीमारी थी और इसी बीमारी के चलते उसे ये चीजें निगलने की आदत हो गई थी लेकिन इस युवक के परिवार को उसकी इसस आदत का पता नहीं था। जब इस युवक के पेट में भयंकर दर्द उठने लगा तब उसके परिवार वाले उसे डॉक्टर के पास लेकर गए और डॉक्टरों ने जब इस युवक के पेट का एक्सरे किया तो उसके पेट में कई चीजें दिखाई दीं। जिसे देख डॉक्टर हैरत में पड़ गए। जिसके बाद सर्जरी कर डॉक्टर ने युवक के पेट से 2,000 रुपये के 1,2 और 5 के सिक्के निकले। इसके अलावा 2 किलो मेटल और कुत्ता बांधने वाली चेन अलग से निकली। डॉक्टरों के मुताबिक, युवक अभी खतरे से बाहर है और उसकी हालत स्थिर है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com