बॉलीवुड के ये बड़े एक्टर्स आजतक नहीं जीत पाए फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवार्ड

By: Kratika Fri, 06 Apr 2018 3:17:23

बॉलीवुड के ये बड़े एक्टर्स आजतक नहीं जीत पाए फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवार्ड

बॉलीवुड के लगभग सभी कलाकारों की ख्वाहिश होती है कि उनके काम की सराहना होते हुए उन्हें अवार्ड से नवाजा जाये। जिसमें खासकर बॉलीवुड के फिल्मफेयर अवार्ड को बड़ा माना जाता हैं। कई दिग्गज को फिल्मफेयर के बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया जा चूका हैं। लेकिन कई ऐसे बड़े एक्टर्स भी हैं जिनको आजतक फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर का अवार्ड नहीं मिल पाया हैं। जबकि इनको इंडस्ट्री में आये हुए एक लम्बा समय हो चूका हैं और इनको दर्शकों द्वारा खूब पसंद भी किया जाता हैं। तो आइये जानते हैं बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही बड़े एक्टर्स के बारे में जिनको फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवार्ड नहीं मिल पाया।

bollywood actors,Salman Khan,Akshay Kumar,saif ali khan,sunil shetty,ajay devgan,filmfare awards ,बॉलीवुड,सलमान खान,अक्षय कुमार,सैफ अली खान,सुनील शेट्टी,अजय देवगन

* सलमान खान :
बॉलीवुड के दंबग खान यानी सलमान खान के नाम से ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट हो जाती हैं। सल्लू मियां के लिए फैन्स की दीवानगी का आलम तो यह है कि उनकी फिल्में 300 करोड़ रुपये तक का बिजनेस कर ही लेती हैं। भले ही सलमान खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में कामयाब हो जाती हैं लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सलमान खान को आज तक फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड नहीं मिला है हालांकि इसके लिए वो कई बार नॉमिनेटेड भी हुए हैं।

bollywood actors,Salman Khan,Akshay Kumar,saif ali khan,sunil shetty,ajay devgan,filmfare awards ,बॉलीवुड,सलमान खान,अक्षय कुमार,सैफ अली खान,सुनील शेट्टी,अजय देवगन

* अक्षय कुमार :
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार ने फिल्मों में हर तरह के किरदार निभाए हैं। उनके हर किरदार को उनके फैन्स ने काफी सराहा भी है। बेशक अक्षय ने कई बेहतरीन फिल्में की हैं लेकिन हैरत की बात तो यह है कि आज तक अक्षय को फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड नहीं मिला है हालांकि इसके लिए वे कई बार नॉमिनेटेड जरूर हुए हैं।

bollywood actors,Salman Khan,Akshay Kumar,saif ali khan,sunil shetty,ajay devgan,filmfare awards ,बॉलीवुड,सलमान खान,अक्षय कुमार,सैफ अली खान,सुनील शेट्टी,अजय देवगन

* सैफ अली खान :
इसमें कोई दो राय नहीं है कि नवाब सैफ अली खान ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। रोमांटिक हीरो का किरदार हो या फिर खलनायक का, सैफ ने हर किरदार को बखूबी निभाया है। आपको बता दें कि सैफ फिल्मफेयर के बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के लिए दो बार नॉमिनेटेड हुए थे लेकिन आज तक उन्हें बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नहीं नवाजा गया।

bollywood actors,Salman Khan,Akshay Kumar,saif ali khan,sunil shetty,ajay devgan,filmfare awards ,बॉलीवुड,सलमान खान,अक्षय कुमार,सैफ अली खान,सुनील शेट्टी,अजय देवगन

* अजय देवगन :
अजय देवगन एक ऐसे अभिनेता हैं जो एक्शन, कॉमेडी और रोमांस जैसे हर किरदार को जी जान से निभातें है। अलग-अलग किरदारों को बखूबी निभानेवाले अजय को उनके फैन्स बेहद पसंद भी करते हैं। अजय ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, फिर भी उन्हें आज तक एक बार भी फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड नहीं मिला है।

bollywood actors,Salman Khan,Akshay Kumar,saif ali khan,sunil shetty,ajay devgan,filmfare awards ,बॉलीवुड,सलमान खान,अक्षय कुमार,सैफ अली खान,सुनील शेट्टी,अजय देवगन

* सुनील शेट्टी :
एक दौर था जब अभिनेता सुनील शेट्टी की फिल्मों को देखने के लिए भारी तादात में दर्शक सिनेमाघरों तक खींचे चले आते थे। सुनील ने सिर्फ एक्शन ही नहीं बल्कि कॉमेडी फिल्मों में भी काम किया है। लेकिन हैरत का बात तो यह है कि उन्हें एक बार भी फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड नहीं मिला।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com