मॉडल के घर चोरी, कुछ ही मिनटों में चोरों ने गायब की 475 करोड़ की ज्वैलरी

By: Priyanka Maheshwari Mon, 16 Dec 2019 1:04:42

मॉडल के घर चोरी, कुछ ही मिनटों में चोरों ने गायब की 475 करोड़ की ज्वैलरी

लंदन में मॉडल और टीवी पर्सनलिटी तमारा एकलेस्टोन के बंगले से सिर्फ 50 मिनट में चोरों ने 475 करोड़ रुपये की ज्वैलरी चुरा ली। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक लंदन के जिस इलाके में तमारा का घर है उसे काफी प्रतिष्ठित इलाका माना जाता है। 24 घंटे पुलिस मौजूद रहती है और चेकपॉइंट्स भी मौजूद हैं। लेकिन चोरों ने तमाम सुरक्षा उपायों को नाकाम कर दिया। शुक्रवार की रात हुई इस घटना को लेकर तमारा को काफी झटका लगा है।

बता दे, तमारा जिस आलीशान बंगले में रहती हैं उसकी कीमत तकरीबन 665 करोड़ है। तमारा अपने पति जय रुटलैंड के साथ रहती हैं। चोरी की घटना से कुछ ही घंटे पहले तमारा क्रिसमस हॉलिडे के लिए देश से बाहर निकली थी। तमारा के 57 कमरों के बंगले में 24 घंटे गार्ड्स भी तैनात रहते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि तीन चोरों ने गार्डेन की ओर से घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com