इस फिल्म के लिए तमन्ना को गिफ्ट में मिला दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा डायमंड, कीमत उड़ा देगी आपके होश

By: Priyanka Maheshwari Tue, 08 Oct 2019 1:02:34

इस फिल्म के लिए तमन्ना को गिफ्ट में मिला दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा डायमंड, कीमत उड़ा देगी आपके होश

2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी (Chirajeevi) की फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' (Sye Raa Narasimha Reddy) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाकर रखा हुआ है। फिल्म ने 5 दिन के अंदर बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। मूवी को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की एक्टिंग की भी काफी तारीफ की जा रही है। तमन्ना की एक्टिंग से फिल्म के प्रोड्यूसर रामचरण की पत्नी उपासना कोनीडेला भी काफी इंप्रेस हुई हैं और उन्होंने तमन्ना को एक गिफ्ट दिया है। उन्होंने तमन्ना को गिफ्ट में एक डायमंड रिंग दी है। हालांकि, तमन्ना और उपासना ने डायमंड की कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है। लेकिन सोशल मीडिया पर ये बज है कि तमन्ना को जो डायमंड गिफ्ट किया गया है वो दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा डायमंड है। इस डायमंड की कीमत तकरीबन 2 करोड़ रुपये है। बता दें तमन्ना ने डायमंड हाथ में पहना है वो काफी बड़ा है। सोशल मीडिया पर उपासना ने फोटो शेयर कर ये जानकारी दी।

sye raa narasimha reddy,sye raa narasimha reddy producer,tamannaah bhatia,world fifth biggest diamond,entertainment,sye raa narasimha reddy box office report , तमन्ना भाटिया, साय रा नरसिम्हा रेड्डी

उपासना फोटो को कैप्शन दिया है- सुपर तमन्ना के लिए मिसेज प्रोड्यूसर की तरफ से एक गिफ्ट। बहुत मिस कर रही हूं, फिर जल्दी मिलना। तमन्ना ने उपासना की पोस्ट को रीट्वीट किया।

sye raa narasimha reddy,sye raa narasimha reddy producer,tamannaah bhatia,world fifth biggest diamond,entertainment,sye raa narasimha reddy box office report , तमन्ना भाटिया, साय रा नरसिम्हा रेड्डी

फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' में तमन्ना लक्ष्मी के किरदार में हैं। अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता की लड़ाई में लक्ष्मी नरसिम्हा की सबसे बड़ी सपोर्टर थीं। चिरंजीवी ने इस फिल्म में नरसिम्हा रेड्डी का किरदार निभाया था। बता दे, चिरंजीवी (Chirajeevi) की फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' (Sye Raa Narasimha Reddy) को सुरेंद्र रेड्डी ने डायरेक्ट किया है। इस 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' में चिरंजीवी के साथ ही बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी हैं। हालांकि, फिल्म समीक्षकों का दिल जीतने में थोड़ी पीछे रह गई, क्योंकि फिल्म की कहानी थोड़ी कमजोर थी। हालांकि चिरंजीवी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, और इसका भरपूर फायदा उन्हें मिल रहा है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com