सुषमा स्वराज के निधन पर सदमे में बॉलीवुड, यूं दी श्रद्धांजलि

By: Priyanka Maheshwari Wed, 07 Aug 2019 09:58:28

सुषमा स्वराज के निधन पर सदमे में बॉलीवुड, यूं दी श्रद्धांजलि

सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का 67 साल की उम्र में एम्स में निधन हो गया। देश-विदेश चारों ओर से उनके निधन पर लोग शोक व्यक्त कर रहे हैं। सुषमा स्वराज के निधन पर बॉलीवुड के सितारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धाजलि दी है।

लता मंगेशकर

सुषमा स्वराज को याद करते हुए स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने कहा, सुषमा स्वराज जी के जाने की खबर सुनकर गहरे सदमे में हूं। एक शानदार, ईमानदार नेता, बहुत ही संवेदनशील, उन्हें कविताओं और संगीत कीगहरी समझ थी। हमें उन्हें हमेशा याद करेंगे।

एकता कपूर

एकता कपूर ने सुषमा स्वराज को याद करते हुए ट्वीट किया- अपने करियर के शुरुआती समय में मुझे सुषमा जी का बहुत समर्थन मिला! मेरे पास अभी भी उनके साथ फोटो हैं जिसमें वह मुझे मेरे ऑफिस में अवार्ड दे रही हैं। सुषमा जी के निधन से दुखी हूं जिन्होंने मुझे पहला पाठ पढ़ाया है। महिलाओं को महिलाओं की आगे बढ़ने में मदद करनी चाहिए।

रवीना टंडन

रवीना टंडन ने कहा - निधन की खबर सुनकर पूरी तरह स्तब्ध और हिल गई हूं। वो एक महान नेता ही नहीं, बल्कि दयालु महिला भी थीं। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना।

दिव्या दत्ता

दिव्या दत्ता ने निधन की खबर पर अफसोस जताते हुए कहा, ''निधन की ख़बर सुनकर स्तब्ध हूं। एक महान नेता को श्रद्धांजलि।

कंगना रनौत

कंगना रनौत ने एक एंटरटेमनमेंट पोर्टल से खास बातचीत में कहा, सुषमा स्वराज के जाने की खबर सुनकर मैं शॉक्ड में हूं। देश ने महिला सक्त‍िकरण की आइकॉन और महान नेता को खो दिया है। इस वक्त पूरा देश शोक में डूबा है।

स्वरा भास्कर

स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया, "सुषमा जी की आत्मा को शांति। उन्होंने गरिमा को प्रतिष्ठित किया, लोकतांत्रिक मानदंडों के प्रति प्रतिबद्धता, राजनीति में अनुग्रह। एक शानदार सांसद, एक अच्छा द्विभाषी संचालक, एक मानवीय विदेश मंत्री- वह प्रेरणादायक थीं। मेरा उनकी विचारधारा के साथ मतभेद था, लेकिन उनके संकल्प और कार्य नीति की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं।"

शबाना आजमी

शबाना आजमी ने ट्वीट किया, "सुषमा जी के निधन से बेहद दुख हुआ। अलग अलग राजनीतिक विचारधाराओं होने के बावजूद भी हमारे बीच बेहद अच्छी दोस्ती थी। जैसी की उन्होंने अपने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय कार्यकाल के दौरान कहा था कि मैं उनकी एक नवरत्न हूं और उन्होंने फिल्मों को भी एक इंडस्ट्री स्टेटस दिलाया। तेज और सुलभ व्याक्तित्व। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।"

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने सुषमा स्वराज संग एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, एक अत्यंत दुखद समाचार! एक बहुत ही प्रबल राजनीतिज्ञ , एक मिलनसार व्यक्तिव , एक अद्भुत प्रवक्ता। आत्मा की शांति के लिए , प्रार्थना।

सनी देओल

एक्टर सनी देओल ने लिखा, सुषमा स्वराज जी के निधन पर मेरी हार्दिक संवेदना। वह हमारे देश के बेहतरीन नेताओं में से एक थी। वह हमारे लिए विशेष थी और हम उन्हे हमेशा याद करेंगे। उनके परिवार और दोस्तों को संवेदनाएं।

अदनान सामी

सिंगर अदनान सामी ने सुषमा स्वराज संग अपने परिवार की मुलाकात के दौरान की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, सुषमा स्वराज के नि‍धन की खबर सुनकर मेरा परिवार और मैं पूरी तरह से शॉक में हैं। मेरे लिए वो मां की तरह थीं। बहुत प्यारी, सम्मानित, केयरिंग शानदार। हम उन्हें हमेशा बहुत याद करेंगे।

प्रसून जोशी

गीतकार प्रसून जोशी ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, एक सच्ची नेता और असरदार वक्ता साथ ही सरल आत्मा। आप बहुत जल्दी चली गयीं। गहरा अफसोस है। आपके साथ बिताए हुए लम्हे याद रहेंगे।

रणदीप हुड्डा

रणदीप हुड्डा ने सुषमा स्वराज को ऊंचे कद वाली नेता बताते हुए लिखा, उनसे कभी नहीं मिला, मगर उनके निधन की खबर सुनकर दुख हो रहा है। एक ऐसे अध्याय का समापन हो गया है, जहां देश से दूर भारतीय सोचते थे कि कोई उन्हें देख रहा है।

बोमन ईरानी

एक्टर बोमन ईरानी ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'वे एक बेहद कद्दावर महिला थीं। वो बेहद छोटी उम्र में हमें छोड़ कर चली गईं। मैं ये खबर सुनकर बेहद दुखी हूं।सुषमा जी के जाने से हमारे पूरे देश को अपूरणीय क्षति हुई है। सुषमा जी की आत्मा को शांति मिले '।

रितेश देशमुख

रितेश देशमुख ने अपने ट्वीट में लिखा कि भारत के लिए ये बहुत बड़ी क्षति है। वे एक बेहतरीन वक्ता थीं, एक महान देशभक्त थीं और एक वरिष्ठ लीडर थीं। विदेश मंत्री के तौर पर वे हमेशा हर भारतीय के लिए उपलब्ध रहीं जिसे भी हेल्प की जरूरत थी। इस दुख भरी घड़ी में उनके परिवार और उनके फॉलोअर्स के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।

जावेद अख्तर

दिग्गज फिल्म मेकर जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "सुषमा जी के निधन से बेहद दुखी हूं। म्यूजिक फ्रेटरनिटी लोकसभा में उनके अधिकारों की शानदार रक्षा के लिए उनकी ऋणी रहेगी। आप बेहद बेहतरीन इंसान थी सुषमा जी। हम हमेशा आपके शुक्रगुजार रहेंगे।"

मधुर भंडारकर

‏मधुर भंडारकर ने ट्वीट किया, "सुषमा जी के असमय निधन से हैरान हूं। वो बेहद शालीन महिला और शानदार सांसद थीं। विदेश मंत्री कार्यकाल के दौरान उन्होंने बाहद शानदार काम किया। उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी संवेदना।"

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com