सुषमा स्वराज के निधन पर सदमे में बॉलीवुड, यूं दी श्रद्धांजलि
By: Priyanka Maheshwari Wed, 07 Aug 2019 09:58:28
सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का 67 साल की उम्र में एम्स में निधन हो गया। देश-विदेश चारों ओर से उनके निधन पर लोग शोक व्यक्त कर रहे हैं। सुषमा स्वराज के निधन पर बॉलीवुड के सितारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धाजलि दी है।
लता मंगेशकर
सुषमा स्वराज को याद करते हुए स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने कहा, सुषमा स्वराज जी के जाने की खबर सुनकर गहरे सदमे में हूं। एक शानदार, ईमानदार नेता, बहुत ही संवेदनशील, उन्हें कविताओं और संगीत कीगहरी समझ थी। हमें उन्हें हमेशा याद करेंगे।
Deeply shocked and saddened to hear about Sushma Swaraj ji’s sudden demise.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) August 6, 2019
A graceful and honest leader, a sensitive and selfless soul, a keen understanding of music and poetry and a dear friend. Our former external minister will be remembered fondly.
एकता कपूर
एकता कपूर ने सुषमा स्वराज को याद करते हुए ट्वीट किया- अपने करियर के शुरुआती समय में मुझे सुषमा जी का बहुत समर्थन मिला! मेरे पास अभी भी उनके साथ फोटो हैं जिसमें वह मुझे मेरे ऑफिस में अवार्ड दे रही हैं। सुषमा जी के निधन से दुखी हूं जिन्होंने मुझे पहला पाठ पढ़ाया है। महिलाओं को महिलाओं की आगे बढ़ने में मदद करनी चाहिए।
In my younger years I got so much support from Shushma ji ! I still have pictures with her giving me my first award all over my office!gutted sad at d loss of a lady who taught me my first lesson... women should help women grow ! Thanku n rip shushmaji #RIPSushmaSwarajJi https://t.co/tyAHCa3vYf
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) August 6, 2019
रवीना टंडन
रवीना टंडन ने कहा - निधन की खबर सुनकर पूरी तरह स्तब्ध और हिल गई हूं। वो एक महान नेता ही नहीं, बल्कि दयालु महिला भी थीं। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना।
दिव्या दत्ता
दिव्या दत्ता ने निधन की खबर पर अफसोस जताते हुए कहा, ''निधन की ख़बर सुनकर स्तब्ध हूं। एक महान नेता को श्रद्धांजलि।
Shocked and completely gutted to hear of the sudden demise of #SushmaSwaraj ji.She was a great leader,an astute stateswoman,above all a kindhearted person.Loved by all.Deepest condolences to her family & loved ones.Prayers for her soul. Om Shanti 🙏 #RIPSushmaJi
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) August 6, 2019
Shocked n extremely sad to hear about @SushmaSwaraj ji!! RIP to a great leader and human being!!
— Divya Dutta (@divyadutta25) August 6, 2019
कंगना रनौत
कंगना रनौत ने एक एंटरटेमनमेंट पोर्टल से खास बातचीत में कहा, सुषमा स्वराज के जाने की खबर सुनकर मैं शॉक्ड में हूं। देश ने महिला सक्तिकरण की आइकॉन और महान नेता को खो दिया है। इस वक्त पूरा देश शोक में डूबा है।
स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया, "सुषमा जी की आत्मा को शांति। उन्होंने गरिमा को प्रतिष्ठित किया, लोकतांत्रिक मानदंडों के प्रति प्रतिबद्धता, राजनीति में अनुग्रह। एक शानदार सांसद, एक अच्छा द्विभाषी संचालक, एक मानवीय विदेश मंत्री- वह प्रेरणादायक थीं। मेरा उनकी विचारधारा के साथ मतभेद था, लेकिन उनके संकल्प और कार्य नीति की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं।"
RIP #SushmaSwaraj ji. She epitomised dignity, commitment to democratic norms, grace in politics. A brilliant parliamentarian, a fine bilingual orator, a humane foreign minister- she was inspiring. I differed with her ideology, but greatly admired her resolve & work ethic. 🙏🏿🙏🏿
— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 6, 2019
Absolutely shocked to hear of the untimely demise of @SushmaSwaraj ji. She transformed & changed the way our embassies treated us Indians abroad, changed the way other countries /embassies treated us. Dynamic leader.. gone too soon ...irreparable loss 😢🙏🏼😢#RIPSushmaSwarajJi
— Celina Jaitly (@CelinaJaitly) August 6, 2019
RIP #SushmaSwaraj ji. May her soul rest in peace
— Huma Qureshi (@humasqureshi) August 6, 2019
शबाना आजमी
शबाना आजमी ने ट्वीट किया, "सुषमा जी के निधन से बेहद दुख हुआ। अलग अलग राजनीतिक विचारधाराओं होने के बावजूद भी हमारे बीच बेहद अच्छी दोस्ती थी। जैसी की उन्होंने अपने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय कार्यकाल के दौरान कहा था कि मैं उनकी एक नवरत्न हूं और उन्होंने फिल्मों को भी एक इंडस्ट्री स्टेटस दिलाया। तेज और सुलभ व्याक्तित्व। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।"
Deeply saddened that Sushma Swaraj has passed away.Inspite of political differences we had an extremely cordial relationship. I was 1 of her Navratans as she called us during her I and B ministership and she gave industry status to film. Articulate sharp and accessible. RIP
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) August 6, 2019
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने सुषमा स्वराज संग एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, एक अत्यंत दुखद समाचार! एक बहुत ही प्रबल राजनीतिज्ञ , एक मिलनसार व्यक्तिव , एक अद्भुत प्रवक्ता। आत्मा की शांति के लिए , प्रार्थना।
एक अत्यंत दुखद समाचार ! एक बहुत ही प्रबल राजनीतिज्ञ , एक मिलनसार व्यक्तिव , एक अद्भुत प्रवक्ता । आत्मा की शांति के लिए , प्रार्थना 🙏 https://t.co/TRikqtswd9
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 6, 2019
"मृदुभाषी, सम्मोहक वक्ता,
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 7, 2019
मिलनसार, दुखहर्ता।
सुषमाजी जैसों का रिक्त स्थान कभी नहीं भरता।।" ~ Ef v https://t.co/YLzIp3SpZS
सनी देओल
एक्टर सनी देओल ने लिखा, सुषमा स्वराज जी के निधन पर मेरी हार्दिक संवेदना। वह हमारे देश के बेहतरीन नेताओं में से एक थी। वह हमारे लिए विशेष थी और हम उन्हे हमेशा याद करेंगे। उनके परिवार और दोस्तों को संवेदनाएं।
My sincere condolences on passing away of #Sushmaswaraj ji. One of the finest leader of our country.She was special and we will miss her.Sending my prayers to family and friends. pic.twitter.com/BeYy6S9TmN
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) August 6, 2019
अदनान सामी
सिंगर अदनान सामी ने सुषमा स्वराज संग अपने परिवार की मुलाकात के दौरान की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनकर मेरा परिवार और मैं पूरी तरह से शॉक में हैं। मेरे लिए वो मां की तरह थीं। बहुत प्यारी, सम्मानित, केयरिंग शानदार। हम उन्हें हमेशा बहुत याद करेंगे।
प्रसून जोशी
गीतकार प्रसून जोशी ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, एक सच्ची नेता और असरदार वक्ता साथ ही सरल आत्मा। आप बहुत जल्दी चली गयीं। गहरा अफसोस है। आपके साथ बिताए हुए लम्हे याद रहेंगे।
My family & I are in complete shock to learn the tragic news of dear Sushma ji’s sudden demise. She was a motherly figure for all of us; an extremely respected stateswoman; exceptional orator & a very loving, caring & warm soul. Will miss her dearly.🙏#sushmaswaraj#RIPSushmaJi pic.twitter.com/bJCyKLeIa0
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) August 6, 2019
Great student leader.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) August 6, 2019
Great youngest Minister
Great party worker.
Great foreign minister.
Great parliamentarian.
Great fighter.
Great survivor.
Great patriot.
Great friend.
Great wife.
Great mother.
Great human being.
#SushmaSwaraj
RIP Sushma ji. Absolutely shocked and devastated to hear about her passing. She was always close to me and was extremely kind, since the early days. My heartfelt condolences to the family & our entire nation for this great loss.
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) August 6, 2019
रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा ने सुषमा स्वराज को ऊंचे कद वाली नेता बताते हुए लिखा, उनसे कभी नहीं मिला, मगर उनके निधन की खबर सुनकर दुख हो रहा है। एक ऐसे अध्याय का समापन हो गया है, जहां देश से दूर भारतीय सोचते थे कि कोई उन्हें देख रहा है।
A tall leader and a doer #sushmaswaraj .. never met her but feel saddened by her passing away .. an end of a chapter where Indians across the world felt there is someone looking after them .. #RIPSushmaswaraj .. Om Shanti 🙏🏽 pic.twitter.com/5IQiRh6DOj
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) August 6, 2019
बोमन ईरानी
एक्टर बोमन ईरानी ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'वे एक बेहद कद्दावर महिला थीं। वो बेहद छोटी उम्र में हमें छोड़ कर चली गईं। मैं ये खबर सुनकर बेहद दुखी हूं।सुषमा जी के जाने से हमारे पूरे देश को अपूरणीय क्षति हुई है। सुषमा जी की आत्मा को शांति मिले '।
A force of nature she was. Too young to go. Saddened to hear this untimely news. A nation’s loss. #SushmaSwaraj #RIPSushmaSwaraj
— Boman Irani (@bomanirani) August 6, 2019
रितेश देशमुख
रितेश देशमुख ने अपने ट्वीट में लिखा कि भारत के लिए ये बहुत बड़ी क्षति है। वे एक बेहतरीन वक्ता थीं, एक महान देशभक्त थीं और एक वरिष्ठ लीडर थीं। विदेश मंत्री के तौर पर वे हमेशा हर भारतीय के लिए उपलब्ध रहीं जिसे भी हेल्प की जरूरत थी। इस दुख भरी घड़ी में उनके परिवार और उनके फॉलोअर्स के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।
You stood tall amongst giants... #SushmaSwaraj ji .. we will miss you #WomanPower 🙏🏽🙏🏽 #Respect #Rip pic.twitter.com/KVXjbCDiXB
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) August 6, 2019
जावेद अख्तर
दिग्गज फिल्म मेकर जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "सुषमा जी के निधन से बेहद दुखी हूं। म्यूजिक फ्रेटरनिटी लोकसभा में उनके अधिकारों की शानदार रक्षा के लिए उनकी ऋणी रहेगी। आप बेहद बेहतरीन इंसान थी सुषमा जी। हम हमेशा आपके शुक्रगुजार रहेंगे।"
Deeply saddened by Sushma ji’s demise.The Music Fraternity will be indebted to her for magnificent defence of their rights in the Lok Sabha . You were an exceptional person Sushmaji. We will always remain thankful to you.
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) August 6, 2019
मधुर भंडारकर
मधुर भंडारकर ने ट्वीट किया, "सुषमा जी के असमय निधन से हैरान हूं। वो बेहद शालीन महिला और शानदार सांसद थीं। विदेश मंत्री कार्यकाल के दौरान उन्होंने बाहद शानदार काम किया। उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी संवेदना।"
Shocked to hear the sudden demise of @SushmaSwaraj ji. She was a gracious lady & astute parliamentarian. Did a excellent job as the External Affairs Minister. My heartfelt condolences to her family members. #OmShanti 🙏 pic.twitter.com/m5k8Hed6v3
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) August 6, 2019
#SushmaSwaraj ji, may your soul rest in peace. 🙏🏻
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) August 6, 2019
Omg!! Rest in peace @SushmaSwaraj mam 🙏
— BADSHAH (@Its_Badshah) August 6, 2019