फ्रेंड्स संग सुरवीन चावला ने गोवा में सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, पूल में करती दिखीं मस्ती, HOT PHOTOS

By: Priyanka Maheshwari Tue, 06 Aug 2019 4:28:12

फ्रेंड्स संग सुरवीन चावला ने गोवा में सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, पूल में करती दिखीं मस्ती, HOT PHOTOS

15 अप्रैल को बेटी को जन्म देने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस सुरवीन चावला 1 अगस्त को सुरवीन चावला ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। वो 35 साल की हो गई हैं। उन्होंने अपना बर्थडे गोवा में फ्रेंड्स संग मनाया। अब एक्ट्रेस ने बिकिनी फोटोज इंस्टग्राम पर शेयर की हैं। सुरवीन चावला अपने इन खास पलों की तस्वीरें फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं सुरवीन स्विमिंग पूल में खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं। तस्वीरों में सुरवीन पूल में रिलैक्स करती नजर आ रही हैं। पूल में सुरवीन का बोल्ड अवतार देखने को मिल रहा है। सुरवीन की इन तस्वीरों को देखकर किसी के लिए भी ये यकीन पर पाना शायद मुश्किल होगा कि कुछ वक्त पहले ही उन्होंने एक बेटी को जन्म को दिया है।

surveen chawla,surveen chawla pregnant,surveen chawla daughter,surveen chawla in bikini,surveen chawla pics,surveen chawla age,surveen chawla bikini,tv actress pics,bikini,entertainment,bollywod news in hindi ,सुरवीन चावला

बता दें कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम 'ईवा' रखा है। सुरवीन ने इंस्टाग्राम पर बेटी की फोटो भी शेयर की है। उन्होंने अपनी बेटी संग फोटोशूट भी कराया। बॉम्बे टाइम्स को सुरवीन ने बताया- इस फीलिंग को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। इसे महसूस किया जाना है।

surveen chawla,surveen chawla pregnant,surveen chawla daughter,surveen chawla in bikini,surveen chawla pics,surveen chawla age,surveen chawla bikini,tv actress pics,bikini,entertainment,bollywod news in hindi ,सुरवीन चावला

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो सुरवीन चावला नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान के साथ जल्द ही सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन में नजर आने वाली हैं। सैक्रेड गेम्स का प्रीमियर 15 अगस्त को होगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com