Rajinikanth Petta Teaser: '2.0' के बाद रजनीकांत का एक और नया धमाका, अपने पुराने अंदाज़ में नजर आया Thalaiva

By: Priyanka Maheshwari Wed, 12 Dec 2018 1:09:39

Rajinikanth Petta Teaser: '2.0' के बाद रजनीकांत का एक और नया धमाका, अपने पुराने अंदाज़ में नजर आया Thalaiva

सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) के 68वें जन्मदिन (Rajinikanth's 68th birthday) के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म 'पेटा' का टीजर रिलीज (Petta Teaser) किया गया है। रजनीकांत अपनी फिल्म में एक बार फिर गैंगस्टर की भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म में उनका नया लुक देखने के बाद आप भी थलाइवा की स्टाइल के फैन बन जाएंगे। फिल्म में रजनीकांत (Rajinikanth) अपनी पुरानी फिल्मों वाले लुक में दिख रहे हैं। फैन्स को खास तौर पर रजनी का बैक साइड वाला शॉट बेहद पसंद आ रहा है। वहीं एक जगह रजनीकांत लोगों की भीड़ को कंट्रोल करते नजर भी आते हैं। रजनीकांत फिल्म के टीजर में भड़के हुए लोगों के एक गुट को कंट्रोल करते दिखाई देते हैं। इस दौरान रजनीकांत का टशन जबरदस्त छलकता है। एक तरफ लंबे बाल व दाढ़ी का लुक तो एक और लुक में लंबी मूछों के साथ रजनीकांत जबरदस्त अंदाज में दिखाई दिए। पेटा फिल्म के टीजर में कोई भी डायलॉग नहीं है, लेकिन रजनीकांत का अनोखा अंदाज देखने के बाद आप इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुकता हो जाएंगे। इस फिल्म को कार्तिक सुब्बाराज डायरेक्टर कर रहे हैं।

'पेटा' फिल्म में विजय सेतुपति, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सिमरन, मालविका मोहनन, मेघा आकाश, बॉबी सिम्हा और तृषा जैसे कई बड़े स्टार्स भी हैं। इस फिल्म में उनके साथ दक्षिण के वर्तमान सुपर सितारे विजय सतपथी (Vijay Sethupathi) भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। विजय की हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘सरकार’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। दीपावली के मौके पर प्रदर्शित हुई ‘सरकार’ ने बॉक्स ऑफिस पर दो दिन में 100 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। हालांकि इस फिल्म को लेकर वहाँ पर बहुत विरोध भी व्यक्त किया गया था। लेकिन दर्शकों ने इसे हाथों-हाथ लिया। इस फिल्म की सफलता के बाद अब दर्शक रजनीकांत और विजय को एकसाथ देखने को बेताब नजर आ रहे हैं। अनिरुध रविचंदर भी पहली बार रजनीकांत (Rajinikanth) के लिए म्यूजिक कम्पोज कर रहे हैं। 'पेटा' फिल्म के टीजर में थलाइवा के अलग-अलग लुक की वजह से दर्शकों के बीच पहले से ही उत्सुकता बना दी है। तमिल भाषा में बननी वाली ‘पेट्टा’ में रजनीकांत, विजय के अतिरिक्त हिन्दी फिल्मों के बेहतरीन अदाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आएंगे। यह पहला मौका होगा जब वे रजनीकांत और विजय के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन कार्तिक सुब्बाराज कर रहे हैं। यह रजनीकांत की 165वीं फिल्म होगी। फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंद्रन ने दिया है। इस फिल्म को देहरादून और दार्जिलिंग की हरीभरी वादियों में फिल्माया जाएगा।साउथ इंडिया का आने वाला त्योहार पोंगल में इस बार काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है। रजनीकांत (Rajinikanth) की इस फिल्म के अलावा बॉक्स ऑफिस पर साउथ स्टार एक्टर अजीत की फिल्म 'विश्वासम' (Viswasam) भी इसी दिन रिलीज होने जा रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com