बॉलीवुड की ये जोडियाँ नहीं दे पाई एक भी हिट फिल्म

By: Ankur Wed, 04 July 2018 08:41:23

बॉलीवुड की ये जोडियाँ नहीं दे पाई एक भी हिट फिल्म

बॉलीवुड को जिस तरह उसकी कहानियों के लिए जाना जाता हैं। उसी तरह फिल्मों को जोड़ियों के लिए जाना जाता हैं। बॉलीवुड की फिल्मों में बनी जोड़ियों का बहुत बड़ा रोल होता है जो फिल्म के बिज़नेस पर भी असर डालती हैं। इसलिए ही फिल्मों में जोड़ियों का चुनाव बहुत सोच-समझकर किया जाता हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी जोडियाँ लेकर आये हैं जिन्होनें साथ में काम किया लेकिन वे हिट फिल्म नहीं दे पाए। जी हाँ, बॉलीवुड में कई ऐसी जोडिय़ां बनी हैं जिन्होंने साथ में फिल्में की हैं लेकिन एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाए हैं। तो आइये जानते हैं इन जोड़ियों के बारे में।

super flop jodis,jodis of bollywood,bollywood ,श्रीदेवी और सलमान खान, शाहरुख खान - रवीना टंडन, संजय दत्त - लारा दत्ता, गोविंदा - मनीषा कोइराला, संजय दत्त - बिपाशा बसु, सोनाली बेंद्रे - शाहरुख खान, सैफ अली खान - ट्विंकल खन्ना , संजय दत्त - अमीषा पटेल

* श्रीदेवी और सलमान खान

सलमान खान और श्रीदेवी ने चंद्रमुखी और चांद का टुकड़ा जैसी फिल्मों में के साथ काम किया है लेकिन वह दोनों ही फिल्में काफी सुपरफ्लॉप रही थीं।

super flop jodis,jodis of bollywood,bollywood ,श्रीदेवी और सलमान खान, शाहरुख खान - रवीना टंडन, संजय दत्त - लारा दत्ता, गोविंदा - मनीषा कोइराला, संजय दत्त - बिपाशा बसु, सोनाली बेंद्रे - शाहरुख खान, सैफ अली खान - ट्विंकल खन्ना , संजय दत्त - अमीषा पटेल

* शाहरुख खान - रवीना टंडन

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और रवीना टंडन ने फिल्म ‘ये लम्हे’ और ‘जमाना दीवाना’ में एक साथ काम किया लेकिन दोनों ही फिल्में फ्लॉप रही।

super flop jodis,jodis of bollywood,bollywood ,श्रीदेवी और सलमान खान, शाहरुख खान - रवीना टंडन, संजय दत्त - लारा दत्ता, गोविंदा - मनीषा कोइराला, संजय दत्त - बिपाशा बसु, सोनाली बेंद्रे - शाहरुख खान, सैफ अली खान - ट्विंकल खन्ना , संजय दत्त - अमीषा पटेल

* संजय दत्त - लारा दत्ता

फिल्म ‘ब्लू’ और ‘जिंदा’ में संजय दत्त और लारा दत्ता ने एक साथ काम किया। ये दोनों ही फिल्में सुपरफ्लॉप रही। इसके बाद ये दोनों किसी भी फिल्म में साथ नजर नहीं आए।

super flop jodis,jodis of bollywood,bollywood ,श्रीदेवी और सलमान खान, शाहरुख खान - रवीना टंडन, संजय दत्त - लारा दत्ता, गोविंदा - मनीषा कोइराला, संजय दत्त - बिपाशा बसु, सोनाली बेंद्रे - शाहरुख खान, सैफ अली खान - ट्विंकल खन्ना , संजय दत्त - अमीषा पटेल

* गोविंदा - मनीषा कोइराला

गोविंदा और मनीषा कोइराला ने साथ में ‘अचानक’ और ‘महाराजा’ फिल्में की। ये दोनों ही फिल्में फ्लॉप रही। इसके बाद दोनों ही किसी फिल्म में साथ नजर नहीं आए।

super flop jodis,jodis of bollywood,bollywood ,श्रीदेवी और सलमान खान, शाहरुख खान - रवीना टंडन, संजय दत्त - लारा दत्ता, गोविंदा - मनीषा कोइराला, संजय दत्त - बिपाशा बसु, सोनाली बेंद्रे - शाहरुख खान, सैफ अली खान - ट्विंकल खन्ना , संजय दत्त - अमीषा पटेल

* संजय दत्त - बिपाशा बसु

संजय दत्त और बिपाशा बसु की जोड़ी ने भी कोई हिट फिल्म नहीं दी। दोनों ने फिल्म ‘रुद्राक्ष’ और ‘लम्हा’ में साथ काम किया था।

super flop jodis,jodis of bollywood,bollywood ,श्रीदेवी और सलमान खान, शाहरुख खान - रवीना टंडन, संजय दत्त - लारा दत्ता, गोविंदा - मनीषा कोइराला, संजय दत्त - बिपाशा बसु, सोनाली बेंद्रे - शाहरुख खान, सैफ अली खान - ट्विंकल खन्ना , संजय दत्त - अमीषा पटेल

* सोनाली बेंद्रे - शाहरुख खान

शाहरुख खान और सोनाली बेंद्रे ने ‘डुप्लिकेट’ और ‘इंग्लिश बाबू देसी मेम’ में साथ काम किया। ये फिल्में भी नहीं चली। दोनों की जोड़ी दोबारा किसी भी फिल्म में नहीं दिखी।

super flop jodis,jodis of bollywood,bollywood ,श्रीदेवी और सलमान खान, शाहरुख खान - रवीना टंडन, संजय दत्त - लारा दत्ता, गोविंदा - मनीषा कोइराला, संजय दत्त - बिपाशा बसु, सोनाली बेंद्रे - शाहरुख खान, सैफ अली खान - ट्विंकल खन्ना , संजय दत्त - अमीषा पटेल

* सैफ अली खान - ट्विंकल खन्ना

सैफ अली खान और ट्विंकल खन्ना ने ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’, ‘दिल तेरा दीवाना’ और ‘ये है मुंबई मेरी जान’ में काम किया था। लेकिन ये फिल्में भी फ्लॉप ही रही।

super flop jodis,jodis of bollywood,bollywood ,श्रीदेवी और सलमान खान, शाहरुख खान - रवीना टंडन, संजय दत्त - लारा दत्ता, गोविंदा - मनीषा कोइराला, संजय दत्त - बिपाशा बसु, सोनाली बेंद्रे - शाहरुख खान, सैफ अली खान - ट्विंकल खन्ना , संजय दत्त - अमीषा पटेल

* संजय दत्त - अमीषा पटेल

संजय दत्त और अमीषा पटेल ने ‘चतुर सिंह 2 स्टार’ और ‘तथास्तु’ में साथ स्क्रीन शेयर किया। लेकिन ये दोनों ही फिल्में फ्लॉप रही।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com