तेलुगू फिल्म के जरिये अपनी छवि बदलना चाहती है सनी लियोन

By: Priyanka Maheshwari Mon, 04 Dec 2017 3:31:13

तेलुगू फिल्म के जरिये अपनी छवि बदलना चाहती है सनी लियोन

अभिनेत्री सनी लियोन एक ऐतिहासिक तेलुगू फिल्म में मारधाड़ वाले दृश्यों में अभिनय को लेकर उत्साहित हैं। फिल्म के लिए सनी तलवारबाजी, घुड़सवारी और अन्य स्टंट सीखने को तैयार हैं। इस उद्देश्य के लिए, आंध्र प्रदेश का एक विशेष ट्रेनर मुंबई जाकर सनी को प्रशिक्षण देगा। एक बयान के मुतबिक, अभिनेत्री ने वी.सी वदिवुदयान द्वारा निर्देशित फिल्म साइन की है। पोंस स्टीफन इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। इसका नाम अभी तय नहीं है। यह दक्षिण भारत की संस्कृति पर आधारित होगी।

फिल्म तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी।

सनी कहा, "मुझे यकीन है कि इस फिल्म के बाद मेरी छवि पूरी तरह बदल जाएगी। मुझे मारधाड़ वाले दृश्य हमेशा से पसंद हैं। मैं वर्षो से इस तरह की पटकथा का इंतजार कर रही थी।"

उन्होंने कहा, "दक्षिण भारत के लिए मेरा विशेष प्रेम है, इसलिए मैं तेलुगू फिल्म में अभिनय करने का मौका पाकर खुश हूं। दक्षिण भारत खासकर आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में मेरे बहुत-से प्रशंसक हैं।"

फिल्म की शूटिंग फरवरी से शुरू होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com