सनी का नया बोल्ड अवतार, फोटो वायरल
By: Kratika Sat, 03 June 2017 1:47:36
source:Aajtak
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी Peta से जुड़ी हुई हैं. हाल में उनके लिए एक
कैंपन की सनी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो में सनी लाल
मिर्च पर लेटी हुई हैं और जिंदगी को स्पाइसी बनाने की बात कर रही हैं.
हाल ही में People For Ethical Treatment of Animals यानि कि PETA ने एक
कैंपेन का एड शूट किया है जिसमें सनी लियोनी को मॉडल बनाया गया है. इस एड
में सनी काफी बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं. सनी ने इस एड की फोटोज अपने
इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. इस एड में सनी लाल मिर्चों पर लेटी हुई हैं
और टाइटल है 'स्पाइस अप योर लाइफ! गो वेजिटेरियन.'
सनी लियोनी ने अपने इस एड के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं जब जानवरों को कटते हुए देखती थी तो मैं बहुत रोती थी. मैंने ऐसी चीजें देखी हैं जिन्हें मैं भुला नहीं सकती और ये मुझे नॉन वेज खाने से रोकती हैं. सनी ने आगे कहा कि मैं ज्यादा से ज्यादा सब्जियां खाती हूं और मुझे ये बेहद अच्छा लगता है. सनी ने अब वेजिटेरियन हो गई हैं.