‘बाहुबली’ की ताकत से कांपेगा पाकिस्तान, रचनाकार को बुलावा
By: Geeta Thu, 29 Mar 2018 1:51:27
पाकिस्तान भारतीय फिल्मकार एस.एस. राजामौली का कायल हो गया है। अक्सर अपने यहाँ भारत की फिल्मों को बैन करने वाला पाकिस्तान कराची में अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें उसने बाहुबली को भी चुना है। पाकिस्तान ने बाहुबली के निर्देशक एस.एस. राजामौली को देश में आने का न्यौता दिया है। यह आमंत्रण उन्हें पाकिस्तान में होने वाले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए दिया है।
इस आमंत्रण को पाकर ‘बाहुबली’ निर्देशक भी बेहद खुश है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर कर दी है। एस.एस. राजामौली ने लिखा है, ‘बाहुबली, ने मुझे कई देशों की सैर करने का मौका दिया है, इसमें से सबसे ज्यादा उत्साहित करने वाला अब है, पाकिस्तान, कराची को पाकिस्तान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, में बुलाने के लिए धन्यवाद।’ भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में दूरी होने के बावजूद सिनेमा, और कला के तार बीच-बीच में ये दूरी कम करने की कोशिश करते रहते हैं।
बाहुबली भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक ऐसी फिल्म साबित हुई है जिसे आने वाले कई सालों तक याद रखा जाएगा। इस समारोह में बाहुबली के अतिरिक्त डियर जिंदगी, आंखों देखी, हिंदी मीडियम, कड़वी हवा, निल बटे सन्नाटा, सॉन्ग्स ऑफ दि स्कॉर्पियन्स और सैराट का प्रदर्शन भी होना है।
गौरतलब है कि इस वर्ष पाकिस्तान ने तीन भारतीय फिल्मों—पद्मावत, पैडमैन और परी—को अपने यहाँ प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी है। इन फिल्मों को उसने इस्लाम के विरुद्ध मानते हुए प्रदर्शित करने पर रोक लगाई है।
Baahubali has given me opportunities to travel to a number of countries... The most exciting of them all is now, Pakistan. Thank you Pakistan international film festival, Karachi for the invite.
— rajamouli ss (@ssrajamouli) March 28, 2018