Box Office : केवल 3 दिनों में 132 करोड़ की कमाई करी चिरंजीवी की 'Sye Raa Narasimha Reddy' ने, ऋतिक-टाइगर की 'वॉर' को छोड़ा पीछे
By: Priyanka Maheshwari Sun, 06 Oct 2019 08:57:05
रितिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के लीड रोल वाली हालिया रिलीज फिल्म 'वॉर (War)' ने बॉक्स ऑफिस पर 4 दिनों में 123 करोड़ की कमाई करी वही साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) और बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी (Sye Raa Narasimha Reddy)' ये आकड़ा 3 दिनों में ही हासिल कर लिया। फिल्म ने केवल तीन दिनों में 132 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। फिल्म की धांसू कमाई को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही ये फिल्म 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो सकती है। बता दे, 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी (Sye Raa Narasimha Reddy)' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत धासू की थी। फिल्म ने पहले दिन सभी वर्जन में कुल मिलाकर 65 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
#SyeRaa has grossed 132 Crs at the WW Box office in 3 days..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) October 5, 2019
स्वतंत्रता सेनानी पर आधारित इस फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी लुभा रही है। बता दें फिल्म के 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने पर चिरंजीवी के रिश्तेदार अलु अरविंद और अलु अर्जुन (Alu Arjun) ने पार्टी रखी। इस पार्टी में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सुपरस्टार नजर आए।
बता दें फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी (Sye Raa Narasimha Reddy)' चिरंजीवी के जीवन की 151 वीं फिल्म है, जिसे उनके बेटे राम चरण (Ram Charan) ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म को सुरेंद्र रेड्डी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स पर आधारित है, जिसने स्वतंत्रता की पहली लड़ाई से 10 साल पहले भारत से अंग्रेजों को निकालने के लिए संघर्ष किया। ऋतिक-टाइगर की 'वॉर' और चिरंजीवी (Chiranjeevi) की 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी (Sye Raa Narasimha Reddy)' दोनों 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन रिलीज हुई थी।