Box Office : केवल 3 दिनों में 132 करोड़ की कमाई करी चिरंजीवी की 'Sye Raa Narasimha Reddy' ने, ऋतिक-टाइगर की 'वॉर' को छोड़ा पीछे

By: Pinki Sun, 06 Oct 2019 08:57:05

Box Office : केवल 3 दिनों में 132 करोड़ की कमाई करी चिरंजीवी की 'Sye Raa Narasimha Reddy' ने, ऋतिक-टाइगर की 'वॉर' को छोड़ा पीछे

रितिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के लीड रोल वाली हालिया रिलीज फिल्म 'वॉर (War)' ने बॉक्स ऑफिस पर 4 दिनों में 123 करोड़ की कमाई करी वही साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) और बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी (Sye Raa Narasimha Reddy)' ये आकड़ा 3 दिनों में ही हासिल कर लिया। फिल्म ने केवल तीन दिनों में 132 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। फिल्म की धांसू कमाई को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही ये फिल्म 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो सकती है। बता दे, 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी (Sye Raa Narasimha Reddy)' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत धासू की थी। फिल्म ने पहले दिन सभी वर्जन में कुल मिलाकर 65 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

syeraa narsimhaa reddy 3 day collection,syeraa narsimhaa reddy collection,syeraa narsimhaa reddy bumper opening,syeraa narsimhaa reddy huge opening,syeraa narsimhaa reddy competes with war,chiranjeevi,chiranjeevi film earning,chiranjeevi film huge earning,amitabh bachcha,Hrithik Roshan,tiger shroff,war movie,war box office,entertainment ,सई रा नरसिम्हा रेड्डी, सई रा नरसिम्हा रेड्डी फिल्म, चिरंजीवी, अमिताभ बच्चन

स्वतंत्रता सेनानी पर आधारित इस फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी लुभा रही है। बता दें फिल्म के 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने पर चिरंजीवी के रिश्तेदार अलु अरविंद और अलु अर्जुन (Alu Arjun) ने पार्टी रखी। इस पार्टी में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सुपरस्टार नजर आए।

बता दें फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी (Sye Raa Narasimha Reddy)' चिरंजीवी के जीवन की 151 वीं फिल्म है, जिसे उनके बेटे राम चरण (Ram Charan) ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म को सुरेंद्र रेड्डी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स पर आधारित है, जिसने स्वतंत्रता की पहली लड़ाई से 10 साल पहले भारत से अंग्रेजों को निकालने के लिए संघर्ष किया। ऋतिक-टाइगर की 'वॉर' और चिरंजीवी (Chiranjeevi) की 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी (Sye Raa Narasimha Reddy)' दोनों 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन रिलीज हुई थी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com