सलमान अली ने जीता ‘इंडियन आइडल’ का खिताब, बने 10वें विजेता

By: Geeta Mon, 24 Dec 2018 1:08:31

सलमान अली ने जीता ‘इंडियन आइडल’ का खिताब, बने 10वें विजेता

सोनी टीवी (Sony TV) पर पिछले 25 सप्ताह लगातार चल रहे सिंगिग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 10 (Indian Idol 10)’ का कल रात फिनाले सम्पन्न हुआ। इस बार इस शो को हरियाणा के मेवात में रहने वाले सलमान अली (Salman Ali) ने जीता। गायिकी में राहत फतेह अली खान और नुसरत फतेह अली खान की याद ताजा करने वाले सलमान अली को पुरस्कार में 25 लाख रुपये और एक ट्राफी मिली। इस कार्यक्रम के दौरान ही उन्होंने सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक ‘चन्द्रगुप्त मौर्य’ के शीर्षक गीत को अपनी आवाज दी थी।

इंडियन आइडल के दसवें सीजन के फिनाले को काफी धूमधाम से मनाया गया। फिनाले की रात में फिल्म ‘जीरो’ की टीम शाहरुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा ने चार चांद लगा दिए। इतना ही नहीं शाहरुख खान तो सलमान की गायकी से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने सलमान से गुजारिश की कि वो उनकी फिल्म ‘माय नेम इज खान’ का गाना सजदा उनके साथ गाए। इस शो के दर्शक शुरूआत से ही हरियाणा के मेवात में रहने वाले सलमान को सपोर्ट करते आए थे और मीडिया रिपोट्र्स पर गौर करें तो सलमान को फिनाले में 2 करोड़ के आसपास वोट मिले।

sony tv,singing reality show,indian idol 10,haryana,salman ali ,सोनी टीवी,सिंगिग रियलिटी शो,इंडियन आइडल 10,सलमान अली,सलमान अली विजेता

इस शो को सुप्रसिद्ध गायक, गायिका और संगीतकार—जावेद अली, नेहा कक्कड और विशाल डडलानी जज कर रहे थे। जावेद अली को जज के रूप में तब लाया गया था जब इसके जजों में शुमार अनु मलिक पर मीटू कैम्पन के दौरान यौन शोषण के आरोप लगे। वहीं इनके अलावा फिनाले में नेहा की बहन और जानी मानी गायिका सोनू कक्कड भी नजर आईं।

बात करें बाकी फाइनलिस्ट की तो सलमान को आखिरी पडाव पर नितिन कुमार, अंकुश भारद्वाज, नीलांजना रे और विभोर परासर ने कडी टक्कर दी। अंकुश इस शो के पहले रनर अप बने तो वहीं नीलांजना दूसरी रनर अप रहीं। इन दोनों को पाँच-पाँच लाख और नितिन कुमार और विभोर पारासर को तीन-तीन लाख रुपये का पुरस्कार मिला।

शो के विजेता सलमान अली ने जावेद अली के साथ शानदार प्रस्तुति दी और ‘सुल्तान’ के टाइटल ट्रैक, ‘नगाड़ा’, ‘तेरे रश्के कमर’ को गाकर समा बांध दिया। विभोर पारासर ने अलका याज्ञनिक के साथ फिल्म ‘तमाशा’ का गाना गाया और नितिन ने सुरेश वाडेकर के साथ ‘मेघा रे मेघा रे मेघा रे मत परदेस जा रे आज तू प्रेम का संदेश बिरसा रे’ और ‘सपने में मिलती है’ गाने से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं दूसरी ओर नीलांजना ने बप्पी लाहिरी के साथ ‘ऊ ला ला ऊ ला ला’ गाया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com