‘जीजाजी छत पर हैं’ 100 एपिसोड पूरे कलाकारों ने मनाया जश्न, देखे तस्वीरे
By: Priyanka Maheshwari Thu, 31 May 2018 6:52:34
सोनी सब के शो ‘जीजाजी छत पर हैं’ अपनी शुरुआत से ही दर्शकों का दिल जीत रहा है। साथ ही अपने गुदगुदा देने वाले कंटेंट के साथ अपने फैन्स का मनोरंजन कर रहा है। अनूठे होने के बावजूद, अपने मिलनसार किरदारों के साथ दर्शकों को लुभा रहे इस शो ने अभी हाल ही में सफलतापूर्व अपने 100 एपिसोड पूरे किये हैं। इस खास उपलब्धि का जश्न मनाने के लिये इस शो के कलाकारों और क्रू ने सेट पर एक खास चाट पार्टी का इंतजाम किया था। केक काटने के कार्यक्रम के बाद बड़ी ही भव्य चाट पार्टी का आयोजन किया गया था। कलाकारों और क्रू ने खूब मजे किये और खुशी के इस मौके का जमकर लुत्फ उठाया।
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi