सोनाली बेंद्रे कैंसर : बॉलीवुड में मायूसी, नीलम बोली - 'मैं जानती हूं कि तुम बहुत मजबूत लड़की हो। मेरी सुपरवुमन।'

By: Priyanka Maheshwari Wed, 04 July 2018 6:55:48

सोनाली बेंद्रे कैंसर : बॉलीवुड में मायूसी, नीलम बोली - 'मैं जानती हूं कि तुम बहुत मजबूत लड़की हो। मेरी सुपरवुमन।'

बॉलीवुड से बुधवार को एक ऐसी खबर आई जिसने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया। एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने खुलासा किया कि उन्हें कैंसर है और वो न्यूयॉर्क में इलाज करा रही हैं। हालांकि, सोनाली ने ये नहीं बताया कि उन्हें किस तरह का कैंसर है या इसकी स्टेज क्या है। बहरहाल, सोनाली के इस खुलासे पर पूरे बॉलीवुड और फैंस में मायूसी छा गई। जैसे ही सोनाली ने इस बात की जानकारी दी उसके बाद लगातार सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज उन्हें बीमारी से लड़ने के लिए सपोर्ट कर रहे हैं।

- करण जौहर ने लिखा- तुम्हें प्यार। भगवान इस सच्ची योद्धा और मजबूत आत्मा को ताकत दे। विवेक ओबेरॉय ने भावुक अंदाज में कहा- सोनाली लाखों महिलाओं की प्रेरणास्रोत हैं। मैं जानता हूं कैंसर भी उनसे हार जाएगा।

- दिव्या दत्ता ने ट्वीट किया- मेरी सबसे प्यारी दोस्त। मैं तुम्हें एक ऐसी लड़की के तौर पर जानती हूं जिसके पास बहुत ताकत और इच्छा शक्ति है। भगवान से प्रार्थना कर रही हूं। बहुत जल्दी सेहतमंद हो जाओगी। ढेर सारा प्यार।

- मनीष मल्होत्रा ने कहा- सोनल आपको ढेर सारी ताकत मिले। प्यार और शुभकामनाएं।

- ‘हम साथ-साथ हैं’ में सोनम के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस नीलम ने कहा- मैं जानती हूं कि तुम बहुत मजबूत लड़की हो। मेरी सुपरवुमन।

- एक्ट्रेस और मॉडल सोफी चौधरी ने कहा- हमारी तरफ से आपको प्यार। यही शुभकामना और प्रार्थना है कि इस जंग को आप जल्दी जीतो। मैं जानती हूं कि आप ऐसा कर सकती हो। हम सब आपको बहुत प्यार करते हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com