अरुणा ईरानी के बारे में कुछ दिलचस्प बाते

By: Kratika Wed, 03 May 2017 2:19:55

अरुणा ईरानी के बारे में कुछ दिलचस्प बाते

आज अरुणा ईरानी का जन्मदिन है। 3 मई 1952 को जन्मीं अरुणा ने बाल कलाकार, खलनायिका, हीरोइन व चरित्र अभिनेत्री के रूप में शानदार काम किया है। कई फ़िल्मों में तो अरुणा का किरदार फ़िल्म की हीरोइनों तक पर भारी पड़ा है। आइये जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें...

some unknown facts about aruna irani,aruna irani,birthday special,aruna irani birthday,celebrities birthdays

1. अरुणा ने अपने करियर की शुरूआत 1961 में रिलीज हुई फ़िल्म 'गंगा जमुना' से बतौर बाल कलाकर की थी। उस समय वो महज 9 साल की थी। फ़िल्म के हीरो दिलीप कुमार उनके एक्टिंग से बेहद प्रभावित हुए और उस छोटी सी बच्ची अरुणा की खूब सराहना की। तब से अरुणा ने अपनी एक्टिंग से लाखों ,करोड़ों सिने प्रेमियों के दिल जीते।

2. करियर की शुरूआत में उन्होंने जहांआरा, फर्ज, उपकार जैसी फ़िल्मों में छोटे-मोटे किरदार निभा कर की । फिर कॉमेडी किंग महमूद के साथ उनकी जोड़ी बनी जो औलाद, हमजोली, नया जमाना जैसी फ़िल्मों में खूब पसंद की गई

3. अरुणा को 1972 में महमूद की फ़िल्म ‘बॉम्बे टू गोवा’ में बतौर हीरोइन किरदार मिला। इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन हीरो थे। यह फ़िल्म टिकट खिड़की पर बंपर हिट साबित हुई। 1973 में राजकपूर की ‘बॉबी’ में दिलचस्प भूमिका में अरुणा इरानी ने अपनी ज़बरदस्त छाप छोड़ी। इसके बाद तो वो सशक्त चरित्र अभिनेत्री के रूप में पॉपुलर होती चली गईं।

4. 1971 में आई फ़िल्म ‘कारवां’ अरुणा के करियर में एक अहम मोड़ लेकर आया। इस सुपरहिट म्यूजिकल फ़िल्म में उन्होंने एक तेज-तर्रार बंजारन की शानदार भूमिका निभाई और उन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ डांस का टेलेंट भी दिखाया। इसके बाद उन्होंने कई फ़िल्मों में डांस नंबर किये!

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com