बाल काटने से लेकर फ्लाइंग किस जैसें किस्से हो चुके है क्रिकेट के मैदान पर, जाने कुछ रोचक बातें

By: Ankur Fri, 01 Dec 2017 11:25:34

बाल काटने से लेकर फ्लाइंग किस जैसें किस्से हो चुके है क्रिकेट के मैदान पर, जाने कुछ रोचक बातें

कई बार ऐसा हो जाता है कि खिलाडियो की मैदान पर कुछ गतिविधियाँ ऐसी हो जाती है कि वो हास्य का विषय बन जाता है जैसे कि कोई खिलाडी गेंद से बचने के लिए भरतनाट्यम सा करने लगता है या बाउंड्री रोकते हुए किसी खिलाडी की पेंट खिसक जाए। अभी हाल ही में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कटक के बाराबती स्टेडियम में संपन्न दूसरे टी-20 मैच में दर्शकों ने मैदान में पानी की बोतलें फेंकी।इसे कुछ विशेषज्ञों ने उग्र हरकत करार दिया, लेकिन भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि दर्शक मजे करने के लिए ऐसी हरकत करते हैं। क्रिकेट एक फनी गेम है और ये अजब-गजब घटनाएं इस बात को साबित करने का नमूना भर हैं...

* जहीर खान को मिला शादी का प्रस्ताव :

ये वो दौर था जब जहीर खान भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ बन चुके थे। पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच में जहीर खान के साथ एक बड़ा ही रोचक किस्सा हुआ, जिसने सभी को खूब हंसाया। हुआ कुछ यूँ कि मैदान में एक लड़की ने जहीर को ‘आई लव यू’ कहा और फ्लाइंग किस भी दी। इसके बाद युवराज सिंह के बार-बार जोर देने के बाद जहीर ने भी पवैलियन में बैठकर फ्लाइंग किस से जवाब दिया। सबसे मजेदार हरकत तो कैमरामैन ने की। उन्होंने तुरंत ही जहीर और उस लड़की की फोटो को आपस में जोड़ दिया। इस किस्से ने मैदान में सबको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया।

* मैच के बीच में हेयरकट :

1974 में इंग्लैंड के खिलाफ बैटिंग करते हुए सुनील गावसकर के बाल हवा की वजह से उनकी आंखों पर आ रहे थे। उन्होंने अंपायर डिकी बर्ड से रिक्वेस्ट की और बर्ड ने वहीं फील्ड पर उनके बाल काट दिए।

funny thing,cricket ,क्रिकेट के मैदान के हैं कई अजब किस्से

* मैच के बीच में शादी :

साउथ अफ्रीका के पेसर आंद्रे नेल को उम्मीद नहीं थी कि उन्हें 2004 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच की टीम में शामिल किया जाएगा। लेकिन, उन्हें 11 लोगों की टीम में सिलेक्ट कर लिया गया, पर समस्या यह हुई कि मैच और उनकी शादी की तारीख क्लैश कर रही थी। उन्होंने मैच के बीच में ही हेलिकॉप्टर से चर्च तक की उड़ान भरी और झटपट शादी करके अगले दिन फिर वापस आ गए और उस मैच में 2 बार लारा को आउट किया।

* रॉनी ईरानी के साथ की पूरे स्टेडियम ने एक्सरसाइज :

यह किस्सा है ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एक वन-डे मैच का। मैच काफी बोरिंग सा हो रहा था और इंग्लैंड की टीम हार की कगार पर खड़ी थी। इंग्लैंड के मीडियम फ़ास्ट गेंदबाज रॉनी ईरानी को गेंदबाजी करना थी तो वो बाउंड्री पर एक्सरसाइज कर रहे थे। उन्हें ऐसा करते देखकर एक दर्शक खड़ा हुआ और रॉनी की नक़ल करने लगा। तभी वहां रॉनी को देखते हुए उस गैलरी के सभी दर्शक खड़े हो गए और रॉनी के जैसे ही एक्सरसाइज करने लगे। यह देख सब हंस पड़े।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com