EX बिग बॉस कंटेस्टेंट सोफिया हयात ने अपने पति को किया घर से बाहर, लगाए गंभीर आरोप

By: Priyanka Maheshwari Mon, 30 Apr 2018 5:30:50

EX बिग बॉस कंटेस्टेंट सोफिया हयात ने अपने पति को किया घर से बाहर, लगाए गंभीर आरोप

अक्सर अपने बयानों और फोटो से सुर्ख़ियों में रहने वाली सोफिया हयात ने अपने 10 साल छोटे पति को यूके वाले घर से बाहर निकाल दिया है। सोफिया हयात ने इंस्टाग्राम पर अपने दिल की भड़ास निकाली है और पति व्लाद को ‘झूठों का पिता’ तक कहा है। सोफिया ने अपने पति को, ‘बुरा आदमी और डेविल (दैत्य)’ करार दिया है। उन्होंने लिखा है, ‘तुमने कहा कि तुम इंटीरियर डिजाइनर हो जो जगहें (घर, दफ्तर, बिल्डिंग्स) सजाता है, तुमने झूठ बोला बल्कि तुम कर्जे में थे। तुमने कहा तुम मुझसे प्यार करते हो, तुमने झूठ बोला, प्यार चोरी और झूठ नहीं बोलता। मैंने अपने पवित्र रिश्ते के लिए भुगतान किया। मैंने हमारे खाने, कपड़े और हर चीज के बिल पे किए और तब भी तुम और चुराना चाहते हो। मैं जब तुमसे मिली तब तुम दुकान में काम करते थे लेकिन मैंने परवाह नहीं की। मैने तब भी तुम्हें प्यार किया। मैंने प्यार में विश्वास किया। लेकिन तुमने मुझे गलत साबित कर दिया।’ सोफिया ने कई पोस्ट शेयर की हैं जो उनका हाल-ए-दिल बयां कर रही हैं।

A post shared by Sofia Hayat (@sofiahayat) on

बता दे, पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट ने साल 2017 में शादी की थी। बिग बॉस से सुर्खियां बटोर चुकी सोफिया घर से निकलने के बाद नन बन चुकी थी। इसके बाद वो व्लाद स्टैन्शयू से मिली और शादी रचा ली। कुछ दिन पहले सोफिया ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी भी दी कि वो मां बनने वाली हैं। सोफिया हयात ने अब साल भर की शादी के बाद इस ऱिश्ते को खत्म कर दिया है और अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

A post shared by Sofia Hayat (@sofiahayat) on

A post shared by Sofia Hayat (@sofiahayat) on

A post shared by Sofia Hayat (@sofiahayat) on

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com