छोटे कपड़ों में सूफी गाना गाने को लेकर सोना मोहपात्रा को मिली धमकियां, पुलिस से सुरक्षा की लगाई गुहार

By: Priyanka Maheshwari Tue, 01 May 2018 3:13:43

छोटे कपड़ों में सूफी गाना गाने को लेकर सोना मोहपात्रा को मिली धमकियां, पुलिस से सुरक्षा की लगाई गुहार

गायिका सोना मोहपात्रा ने खुद को मदारिया सूफी फाउंडेशन द्वारा मिली धमकियों के बाद सोशल मीडिया पर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। सोमवार को सोना मोहपात्रा ने अपने ट्विटर पर कई ट्वीट्स पर इस फाउंडेशन द्वारा दी जा रही धमकियों के बारे में मुंबई पुलिस को बताया।

sona mohapatra,threats,tori surat,madariya sufi foundation ,गायिका सोना मोहपात्रा,मदारिया सूफी फाउंडेशन

वीट में उन्होंने उनके लेटेस्ट सॉन्ग 'तोरी सूरत' के लिए मदारिया सूफी फाउंडेशन की ओर से मिल रही धमकी के बारे में बताया। सोना ने सबसे पहले ट्वीट कर लिखा, डियर मुंबई पुलिस मुझे मदारिया सूफी फाउंडेशन की तरफ से मेरी म्यूजिक वीडियो 'तोरी सूरत' को हर जगह से हटाने के लिए धमकियां मिल रही हैं।

sona mohapatra,threats,tori surat,madariya sufi foundation ,गायिका सोना मोहपात्रा,मदारिया सूफी फाउंडेशन

उनका कहना है कि यह वीडियो अभद्र है और इससे सांप्रदायिक तनाव भड़क जाएगा। मुझे यह जानना है कि इसके लिए मैं कहां रिपोर्ट करूं? इसके बाद सोना ने एक और ट्वीट कर लिखा, मदारिया सूफी फाउंडेशन ने मेरी एक और पांच साल पुरानी सूफियाना कलाम के वीडियो को इस्लाम को अपमान करने वाला कहा है क्योंकि मैंने उसमें एक्सपोज करने वाली ड्रेस कैरी की है और मैं उसमें पश्चिमी संगीत प्ले कर रही हूं।

इसके बाद सोना ने एक और ट्वीट कर लिखा, मदारिया सूफी फाउंडेशन ने मेरी एक और पांच साल पुरानी सूफियाना कलाम के वीडियो को इस्लाम को अपमान करने वाला कहा है क्योंकि मैंने उसमें एक्सपोज करने वाली ड्रेस कैरी की है और मैं उसमें पश्चिमी संगीत प्ले कर रही हूं।

बता दें कि सोना ने हाल ही में लाल परी मस्तानी एल्बम से 'तोरी सूरत' गाना रिलीज किया है। यह सूफी गाना अमरी खुसरो ने निजामुद्दीन औलिया के लिए लिखा था। सोना मोहपात्रा की इस शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने उन्‍हें अपना पर्सनल नंबर देने की बात कहते हुए मदद की है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com