चार महीने से गायब सिद्धार्थ सागर ने दी अपने सलामती की खबर, देखें वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Fri, 30 Mar 2018 2:48:45

चार महीने से गायब सिद्धार्थ सागर ने दी अपने सलामती की खबर, देखें वीडियो

'द कपिल शर्मा शो' और 'कॉमेडी क्लासेज' जैसे शो से पॉपुलर हुए हास्य कलाकार सिद्धार्थ सागर के लापता होने की ख़बरें आ रही थीं। लेकिन, अपने गायब होने की ख़बर हर तरफ फैलने के बाद सिद्धार्थ सागर ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए फैंस और दोस्तों को सलामती की खबर दी है। विडियो के जरिये उन्होंने बताया कि “मैं अभी बहुत परेशानी से गुज़रा हूं, मेरी फैमिली के खिलाफ मैंने शिकायत की थी जिनकी वजह से मानसिक रूप से मैं बहुत परेशान रहा! मैं फिलहाल जिस जगह पर हूं..यहां सेफ हूं और इन सबने मुझे काफी सपोर्ट किया है।” सिद्धार्थ आगे कहते हैं कि- “मैं दो दिन में मीडिया के सामने आऊंगा और पूरी बात बताऊंगा!”

बता दें कि बीते दिनों सिद्धार्थ सागर की फ्रेंड सोमी सक्सेना ने अपने फेसबुक अकाउंट पर सिद्धार्थ के गायब होने की खबर डाली थी। जिसके बाद से ये खबर आग की तरह फैल गई। लेकिन इस बीच सिद्धार्थ ने सोमी से बात करके उन्हें अपनी खबर दी और 2-3 दिन में मिलने की बात की। इसके बाद सोमी ने अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया था। एक वेबसाइट को इंटरव्यू देते हुए सोमी ने बताया कि मैं सिद्धार्थ के पैरेंट्स पर दबाव बनाना चाहती थी। मैं चाहती थी कि सिद्धार्थ की मम्मी मेरी एक बार उससे बात करवा दें, इसलिए मैंने फेसबुक का सहारा लिया। लेकिन सिद्धार्थ से बीती रात मेरी बात हो गई। उन्होंने मुझसे कहा कि वो ठीक है और दो दिन बाद मुझसे मिलेगा। इसके बाद सोमी ने अपना फेसबुक पोस्ट डिलीट कर दिया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com