'फोर मोर शॉट्स प्लीज' के सीजन 2 में शिबानी दांडेकर की एंट्री, लगेगा बोल्डनेस का जबरदस्त तड़का
By: Priyanka Maheshwari Sat, 03 Aug 2019 5:31:01
फरहान अखतर की गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर बहुत जल्द डिजिटल प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने आ रही हैं। आईडब्यूएम बज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि शिबानी दांडेकर 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' के सीजन 2 का हिस्सा होने वाली हैं। शिबानी 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' के सीजन 2 में बोल्ड अवतार में दिखाई देने वाली हैं। वहीं बात करे इस वेब सीरीज की तो इसका पहला सीजन भी एडल्ड कंटेंट पर आधारित था। ऐसे में शिबानी अपने ही अंदाज में इस वेब सीरीज में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। जिसके लिए उनके फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। आपको बता दें कि शिबानी 'रॉय' और 'शानदार' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत चुकी हैं।
आपको बता दें कि इस वेब सीरीज में सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी और बानी जे मुख्य भूमिकाओं में हैं। लीड एक्टर्स की बात करें तो इसमें प्रतीक बब्बर, नील भूपालम, मिलिंद सोनम भी दिखाई देने वाले हैं। इसके साथ ही लीजा रे, अमृता पुरी और सपना पब्बी भी इस सीरीज में अहम किरदार में दिखाई देने वाली हैं।
आपको बता दें कि 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' की कहानी चार जवान, शहर में रहने वाली लड़कियों के ईर्द गिर्द घूमती है। इनकी मुलाकात एक बार में होती है इसके बाद ये टकीला शॉट और फिर सभी के बीच एक बेहद खास और जबरदस्त बॉन्डिंग बन जाती है। इस सीरीज का पहला सीजन दर्शकों और क्रिटिक्स सभी को काफी पसंद आया था। बताया जा रहा है कि सीरीज में शिबानी समीर कोचर के साथ दिलचस्प किरदार में नजर आने वाली हैं। हालांकि इन खबरों पर शिबानी ने अभी तक मीडिया से कोई बात नहीं की है। लव लाइफ की बात करें तो शिबानी इस दिनों बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर के साथ रिलेशन को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।