शशि कपूर को अंतिम विदाई, अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान सहित कई फिल्मी हस्तियों ने जताया शोक

By: Priyanka Maheshwari Tue, 05 Dec 2017 2:24:51

शशि कपूर को अंतिम विदाई, अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान सहित कई फिल्मी हस्तियों ने जताया शोक

अपने अंतिम दिनों में 2017 ने बॉलीवुड को झटका दे दिया। यह झटका किसी फिल्म के असफल होने का नहीं बल्कि हिन्दी सिने उद्योग के ख्यातनाम अभिनेता शशि कपूर के निधन का है। मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में 4 दिसम्बर की शाम बलबीर पृथ्वीराज कपूर, जिन्हें दुनिया शशि कपूर के नाम से जानती है, ने अपनी जिन्दगी की अंतिम सांसें ली। बतौर बाल कलाकार अपना फिल्म करियर शुरू करने वाले शशि कपूर ने हिन्दी अंग्रेजी फिल्मों में स्वयं को अभिनेता के साथ-साथ निर्माता निर्देशक के तौर पर स्थापित किया था। वर्ष 1941 से अपना करियर शुरू करने वाले शशि कपूर 1999 तक फिल्मों में सक्रिय रहे। 61 वर्ष की आयु में उन्होंने फिल्मों से संन्यास ले लिया था।

मुंबई में मंगलवार सुबह शशि कपूर की अंतिम यात्रा में जहां उनके फैन्स और करीबियों की आंखें नम थीं, वहीं आसमान भी बरस रहा था। सुबह ऐंबुलेंस से शशि का शव सांताक्रूज के श्मशान घाट तक ले जाया गया है। शशि कपूर के बेटे करण ने अंतिम संस्कार की रस्म पूरी की। इतना ही नहीं आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा, रितिक रोशन, अमिताभ बच्चन, करण जौहर और अन्य फिल्मी हस्तियों ने भी शशि कपूर के निधन पर शोक जताया। अमिताभ बच्चन ने शशि के साथ अपनी दोस्ती को याद करते हुए बेहद भावुक ब्लॉग लिखा।

shashi kapoor,funeral,shahrukh khan,amitabh bachchan,bollywood

shashi kapoor,funeral,shahrukh khan,amitabh bachchan,bollywood

shashi kapoor,funeral,shahrukh khan,amitabh bachchan,bollywood

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com