OMG बकरियां पाल लाखों कमा रहा है यह साइंटिस्ट...
By: Priyanka Maheshwari Fri, 01 Dec 2017 7:21:45
आज के समय में हर नौजवान का सपना होता है की उसको विदेश में अच्छी से अच्छी नौकरी मिल जाएं जिसके लिए वो दिन रात मेहनत करतें है लेकिन आप ये जान कर हैरान रह जाएंगे कि महाराष्ट्र के बुलढ़ाणा जिले के रहने वाला एक साइंटिस्ट अमेरिका में अपनी लाखों की नौकरी छोड़कर वापस अपने गांव आ गया है और बकरी पालन कर रहा है। अब वो लाखों में कमाई कर रहा है। साथ ही ये साइंटिस्ट हजारों किसानो का मार्गदर्शन भी कर रहा है।
चिखली तहसील के साखरखेर्डा गांव में रहने वाले डाॅ. अभिषेक भराड ने पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ से वर्ष 2008 में बीएससी करने के बाद अमेरिका से लुइसियाना स्टेट यूनिवर्सिटी से मास्टर्स (एमएस.) आणि डॉक्टरेट (पीएचडी) पूरी करने के बाद साल 2013 में उसकी साइंटिस्ट के तौर पर लुइसियाना यूनिवर्सिटी में नौकरी भी लग गई लेकिन वहां दो साल नौकरी करने के बाद उसका मन वहां नहीं लगने लगा और उसने वापिस भारत लौटने का फैसला कर लिया। भारत लौटकर अभिषेक ने गोट फार्मिंग शुरू करने का निर्णय लिया। गोट फार्मिंग के लिए अभिषेक ने पिछले साल तकरीबन 20 एकड़ जमीन लीज पर ली उसके साथ एक गोट शेड भी किराए पर लिया। साथ ही 120 बकरियां खरीदी। इसके लिए उन्हें 12 लाख रुपए इनवेस्ट करने पड़े। एक साल के भीतर उनकी बकरियों की संख्या दोगुना से ज्यादा हो गई। अब उनके पास 350 बकरियां है। पिछले साल उन्हें बकरियां बेच 10 लाख रुपए मिले थे। अब अभिषेक के गोट फार्म देखने के लिए देशभर से हजारों लोग उसके गांव पहुंच रहे हैं।