केवल एंग्री मैन के आलावा सरकार 3 में दम नहीं
By: Sandeep Gupta Fri, 12 May 2017 5:57:37
आज यानी शुक्रवार 12 मई को रिलीज़ हो रही फ़िल्म सरकार 3 का सबको बेसब्री से इंतज़ार था। माथे पर लाल तिलक, गले और हाथों में रूद्राक्ष की माला, आँखों में गुस्सा लिए जब दमदार आवाज में अमिताभ बच्चन लोगों से कहते हैं ‘एक हाथ में माला है तो दूसरे हाथ में भाला है…’ तो फिल्म के शुरू होते ही उम्मीद बंध जाती है कि उनके करिश्माई व्यक्तित्व के साथ डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा कुछ शानदार दिखाने वाले हैं.
राम गोपाल वर्मा की इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं। लेकिन जैसे-जैसे ये फिल्म आगे बढ़ती है एक-एक करके आपकी उम्मीदों पर पानी फेरती हुई उस महल को धराशाई कर देती है जिसे रामगोपाल वर्मा ने 2005 में बनाने की कोशिश की थी.
डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा अपनी फ़िल्म सरकार3 के बारे में जब भी मौका मिलता है एक बात ज़रूर दोहराते हैं कि अमिताभ बच्चन का बेस्ट रूप है उनकी एंग्री यंग मैन वाली छवि! वो कहते हैं कि अमिताभ बच्चन की इसी इमेज को वो अपनी फ़िल्म में एक ताकत के रूप में उभार कर ला रहे हैं जो कोई और डायरेक्टर आज तक नहीं कर सका। बहरहाल, आज की जो जेनेरेशन हैं उन्होंने भी हाल में अमिताभ की एक्टिंग का वो चेहरा नहीं देखा है जो उनकी ताकत या पहचान रही है- यानी एंग्री यंग मैन अवतार। ज़ाहिर है, अमिताभ की उस छवि को देखने का मौका मिलने वाला है सरकार3 में!
स्टार कास्ट: अमिताभ बच्चन, मनोज बाजपेयी, अमित साध, यामी गौतम, रोनित रॉय, जैकी श्रॉफ
डायरेक्टर- रामगोपाल वर्मा
रेटिंग- 2 स्टार