मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने जाहिर की खुशी

By: Priyanka Maheshwari Sun, 22 July 2018 3:13:22

मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने जाहिर की खुशी

महिलाओं के पीरियड्स के दौरान स्वच्छता पर आधारित अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' जनवरी में रिलीज़ हुई थी। फिल्म की रिलीज़ के बाद अक्षय कुमार समेत कई बड़ी हस्तियों ने सरकार से सैनिटरी पैड्स पर टैक्स से छूट की मांग की थी। अब सरकार ने इस से जुड़ा बड़ा कदम उठाया है। कल यानि शनिवार को हुई जीएसटी काउंसिल की 28वीं बैठक में सैनेटरी नैपकिन पर टैक्स खत्म कर दिया है। सरकार के इस फैसले पर अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने खुशी जाहिर की है। अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'यह खबर आंखों में खुशी के आंसू ले आई है। पीरियड्स के दौरान स्वच्छता की जरूरत को समझने और सैनिटरी पैड को टैक्स फ्री करने के लिए धन्यवाद, मुझे भरोसा है कि देश की करोड़ों महिलाएं चुप रहकर भी आपका शुक्रिया अदा कर रही हैं।'

sanitary pads,gst,Akshay Kumar,twinkle khanna,padman,bollywood ,सैनेटरी नैपकिन,टैक्स खत्म,अक्षय कुमार,ट्विंकल खन्ना

वहीं ट्विंकल खन्ना ने इस खबर को ट्वीट करते हुए लिखा कि 'जब मैंने सैनिटरी पैड पर जीएसटी को लेकर सवाल उठाए थे तो कुछ लोग मेरे पीछे पड़ गए थे लेकिन सकारात्मक नतीजे देखकर खुशी हुई।'

'पैडमैन' में अक्षय कुमार ने अरुणाचलम मुरुगनाथम का असल किरदार परदे पर निभाया था। इस खबर के बाद अरुणाचलम ने भी खुशी जाहिर की जिसे रीट्वीट करते हुए ट्विंकल खन्ना ने कहा कि 'आवाज उठाने से फर्क पड़ता है।' इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सोनम कपूर और राधिका आप्टे मुख्य किरदार में थे। 'पैडमैन' ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 74 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म के निर्देशक आर. बाल्की थे जबकि ट्विंकल खन्ना ने इसे प्रोड्यूस किया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com