Bigg Boss 12: अनूप जलोटा के साथ बेटी जसलीन के रिश्ते की बात से खुश नहीं है पापा, कह दिया- 'मुझे यह रिश्ता कबूल नहीं, अगर सामने आई तो...'

By: Priyanka Maheshwari Sat, 22 Sept 2018 09:07:05

Bigg Boss 12: अनूप जलोटा के साथ बेटी जसलीन के रिश्ते की बात से खुश नहीं है पापा, कह दिया- 'मुझे यह रिश्ता कबूल नहीं, अगर सामने आई तो...'

'बिग बॉस 12 Bigg Boss 12' की शुरुआत भले ही उतनी मनोरंजक नहीं हुई हो लेकिन एक जोड़ी जिसने जब से घर में एंट्री ली है सुर्ख़ियों में है। हम बात कर रहे है भजन सम्राट अनूप जलोटा Anup Jalota और उनकी शिष्या जसलीन मथारू Jasleen Matharu की। मसला यह है कि अनूप जलोटा ने घर में एंट्री लेने से पहले इस बात का खुलासा किया कि वह जसलीन के साथ रिलेशन में हैं। इस पर सलमान खान Salman Khan से लेकर जनता तक के होश उड़ गए। सोशल मीडिया पर भी अनूप जलोटा को लेकर काफी मीम memes चल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक जसलीन अनूप से उम्र में 37 साल छोटी हैं और यह दोनों बीते साढ़े 3 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

bigg boss 12,Salman Khan,jasleen matharu,anup jalota ,सलमान खान,बिग बॉस 12,अनूप जलोटा,जसलीन मथारू

फिलहाल अनूप और जसलीन के रिलेशन को लेकर एक और भी खुलासा हुआ है। न्यूज चैनल आज तक ने अनूप जलोटा के रिलेशन को लेकर जसलीन के पिता केसर मथारू से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी और वो भी इसके बारे में जानकर उतना ही हैरान हैं जितना की बाकी सब।

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें सिंगर अनूप जलोटा और जसलीन के रिश्ते के बारे में पता था तो उन्होंने कहा, 'नहीं बिल्कुल नहीं, मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। मुझे सिर्फ ये कहा गया था कि दोनों गुरु और शिष्या की जोड़ी के तौर पर घर में एंट्री लेने वाले हैं और वो वहां रियाज करेंगे, गाने गाएंगे, दोनों के रिश्तों के बारे में जानने के बाद मैं क्या पूरा परिवार हैरान रह गया।' केसर बोले, ''मैं इस रिश्ते को कभी स्वीकार नहीं करूंगा। मैं कभी उन्हें अपना आशीर्वाद नहीं दूंगा और मैं इस मसले से दूरी बनाकर ही रखना चाहता हूं।'' केसर मथारू ने आजतक को दिए इंटरव्यू में बताया कि मैंने ही 3-4 साल पहले जसलीन की सिंगिंग इंप्रूव करने के लिए अनूप जलोटा से मिलवाया था। उन्होंने कहा कि हमारी फैमिली को कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि उनके बीच क्या पक रहा है। केसर मथारू ने कहा, 'मुझे बताया गया था कि दोनों ही गुरु-शिष्य की जोड़ी के तौर पर बिग बॉस के घर में एंट्री ले रहे हैं। उनसे मुझे इस बारे में कभी नहीं बताया। जब उसने इस रिलेशन के बारे में घोषणा की तो मेरी पूरी फैमिली के सदस्य विश्वास नहीं कर पा रहे थे।'

bigg boss 12,Salman Khan,jasleen matharu,anup jalota ,सलमान खान,बिग बॉस 12,अनूप जलोटा,जसलीन मथारू

इस बातचीत में जसलीन के पापा ने बताया कि उन्हें अपनी इकलौती बेटी के इस खुलासे से न सिर्फ दंग हैं बल्कि दुख में है। उन्होंने साफ कहा कि वो इसके बारे में बेटी से जरुर पूछेंगे लेकिन अनूप जी से बात नहीं करेंगे। इतना ही नहीं, इस खुलासे के बाद उनके परिवार को समाज के सवालों का सामना भी करना पड़ा है और दो दिन तो उन्हें खुद इस सदमे से उबरने में ही लग गए। ऐसे में जसलीन और अनूप जलोटा के रिश्ते का क्या होगा ये तो खैर आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन तब तक घर के अंदर इन दोनों की केमिस्ट्री पर जरुर लोगों की निगाहें रहेंगी।

bigg boss 12,Salman Khan,jasleen matharu,anup jalota ,सलमान खान,बिग बॉस 12,अनूप जलोटा,जसलीन मथारू

शादी की तैयारी करने लगे हैं अनूप जलोटा और जसलीन

वही अब इन बातों के बीच एक चौकाने वाली बात सामने आ रही है वो यह की दुनिया वालें तो इन दोनों की मजाक बनाने में लगे है और ये जोड़ी बिग बॉस के घर में शादी की प्लानिंग कर रहे हैं। वूट पर दर्शकों के सामने पेश किए जाने वाले एक अनकट वीडियो में जसलीन मथारू और अनूप जलोटा घर के किचिन एरिया में नजर आ रहे हैं। जहां पर जसलीन घरवालों के लिए खाना बनाती दिख रही हैं। वहां पर घर के बाकी सदस्य भी मौजूद हैं। बातों-बातों में अचानक से अनूप जलोटा साहब अपनी गर्लफ्रेंड जसलीन के पास पहुंच जाते हैं और रोटियां बनाने लगते हैं। इसके बाद वो बोलते हैं कि, ‘क्या रोटियां बन रही हैं.... देख लो...।’ जिसके बाद जसलीन कहती हैं, ‘काफी कुछ सीख गई हूं मैं अनूप जी... अब मुझे घिया भी बनाना आ गया है और मैं दाल भी बना लेती हूं।’ इसके बाद अनूप जलोटा जसलीन की टांग खींचते हुए बोलते हैं, ‘इसीलिए तो हम आपको यहां लेकर आए हैं।’ अनूप जी की बातें सुनने के बाद जसलीन अपने पास खड़े सौरभ से बात करने लगती हैं। दोनों की बातें सुनने के बाद अनूप बोलते हैं कि, ‘तो तुम शादी के बाद भी ऐसे ही खाना बनाओगी। मैं बस पूछ रहा हूं... पूछने में क्या जाता है...।’ अनूप जलोटा के मुंह से शादी की बात सुनने के बाद जसलीन अपनी हंसी नहीं रोक पाती हैं और हंसते-हंसते लाल हो जाती हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com