सलमान खान को सजा के बाद सोशल मीडिया पर उनके नाम से मीम्स, देखे

By: Priyanka Maheshwari Fri, 06 Apr 2018 12:48:51

सलमान खान को सजा के बाद सोशल मीडिया पर उनके नाम से मीम्स, देखे

काला हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई है और 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। पांच साल जेल की सजा की पहली रात सलमान खान सेंट्रल कोर्ट में काट चुके हैं। सलमान की जमानत के लिए गुरुवार को ही सेशन कोर्ट में याचिका दायर कर दी गई थी। लेकिन अदालत ने शुक्रवार को सुनवाई करने का फैसला किया था। वही आज शुक्रवार को भी ज़मानत नहीं मिल सकी, क्योंकि कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब सलमान की ज़मानत याचिका पर कोर्ट कल फैसला सुनाएगी। दरअसल, ज़मानत अर्जी पर सुनवाई अभी पूरी नहीं हुई है, और सुनवाई शनिवार को भी जारी रहेगी। जब तक ज़मानत पर कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता, सलमान खान को जेल में ही रहना होगा।

कोर्ट के इस फैसले के बाद एक तरफ जहां उनके फैन्स में खासी निराशा छाई है तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर उनके नाम से मीम्स की बाढ़ आ गई है। सोशल मीडिया यूजर्स सलमान से संबंधित तरह-तरह के मीम्स बना रहे हैं। उनके कई फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया जा रहा है। इनमें से कुछ तो ऐसे हैं जिन्हें देखकर आप हंस हंस कर पागल हो जाओंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com