BIGG BOSS 12 : टूटी अनूप-जसलीन की जोड़ी, बिग बॉस के घर से बेघर हुए भजन सम्राट

By: Priyanka Maheshwari Mon, 08 Oct 2018 09:54:37

BIGG BOSS 12 : टूटी अनूप-जसलीन की जोड़ी, बिग बॉस के घर से बेघर हुए भजन सम्राट

'बिग बॉस 12 Bigg Boss 12' के वीकेंड का वार के रविवार स्पेशल में सलमान खान और भारती सिंह ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। इस दौरान भारती सिंह जहां सेट पर सलमान खान की पत्नी बनकर पहुंची तो वहीं, घरवालों के बीच ज्योतिषि के रुप में मिली। इसके अलावा घर के अंदर घरवालों ने भी खूब मजे किए। वही वीकेंड का वार में नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट में से किसी एक को घर से बेघर होना था .नॉमिनेशन में सिंगल्स से श्रृष्टि रोड, करनवीर बोहरा और श्रीसंत थे वहीं जोड़ियों में जसलीन और अनूप जलोटा की जोड़ी शामिल थी। अनूप जलोटा और जसलीन की जोड़ी को सबसे कम वोट मिले। लेकिन बिग बॉस ने इस जोड़ी को एलिमिनेशन से बचने का एक मौका दिया। बिग बॉस ने दोनों को ये तय करने का हक दिया कि इस जोड़ी में से घर को कौन कोई एक अलविदा कहेगा? इस पर जसलीन मथारू ने घर में रुकने का फैसला लिया तो अनूप जलोटा ने दी प्यार में कुर्बानी। इस बार घर से अनूप जलोटा बेघर हुए। इस फैसले पर करनवीर काफी ज्यादा भावुक हो गए और फूट फूट कर रोने लगे। लेकिन बिग बॉस में अभी चौकाने वाला सीन बाकी था। अनूप बिग बॉस के घर से निकलकर बिग बॉस के एक सीक्रेट रूम में पहुंचे जहां से वो जसलीन की हर हरकत पर नज़र रख रहे हैं। सवाल अब ये है कि क्या वाकई में अनूप घरवालों को छोड़ कर गए हैं या फिर बिग बॉस के घर में कोई नया ट्विस्ट आनेवाला है?

Salman Khan,bigg boss 12,anup jalota,weekend ka vaar,jasleen matharu ,सलमान खान,बिग बॉस 12,अनूप जलोटा,जसलीन मथारू

वहीं, वीकेंड का वार के दूसरे दिन की बात करे शुरुआत सलमान खान ने अपनी फिल्म सुल्तान के एक बेहद खास गाने 'जग घुमेया' से की। इस दौरान भारती सिंह जहां सेट पर सलमान खान की पत्नी बनकर पहुंची तो वहीं, घरवालों के बीच ज्योतिषि के रुप में मिली। भारती यूं तो घर में एक भविष्यवक्ता बन कर पहुंचीं, लेकिन वहां उन्होंने अनूप जलोटा और दीपक ठाकुर के बीच एक सिंगिंग कॉम्पटीशन करवाया। जिसके बाद भारती ने अनूप-जसलीन और नेहा पेंडसे को पोल डांस का टास्क दिया।

टास्क को निभाते हुए नेहा पेंडसे ने जबर्दस्त पोल डांस किया। वहीं जब जसलीन-अनूप की जोड़ी आई तो भारती ने एक शर्त रखी और वो शर्त ये थी कि अनूप जलोटा को पोल बनकर खड़े होना था और जसलीन को अनूप के इर्द-गिर्द पोल डांस करना था। इसमें अनूप के चेहरे पर अगर कोई एक्सप्रेशन आता है तो वो हार जाएंगे और अगर जसलीन, अनूप के फेस पर एक्सप्रेशन लाने में असमर्थ रहती हैं तो वो इस टास्क में हार जाएंगी। फ़िलहाल इस टास्क में अनूप जलोटा की जीत होती है। वहीं, रविवार के सुल्तानी अखाड़े में दीपक ठाकुर और करनवीर बोहरा आमने सामने थे। सुल्तानी अखाड़े में स्पेशल पॉवर थी कि जो भी इस टास्क में हारेगा वो जीतने वाले के हिस्से का घर का सारा काम करेगा। इस टास्क में दीपक ठाकुर की हार होती है। तो अब ऐसे में दीपक, बिग बॉस के घर में करनवीर के हिस्से का सारा काम करेंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com