नवाजुद्दीन पर लगा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को अपशब्द कहने का आरोप, शिकायत दर्ज

By: Pinki Wed, 11 July 2018 07:55:46

नवाजुद्दीन पर लगा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को अपशब्द कहने का आरोप, शिकायत दर्ज

तकरीबन 5 दिनों पहले प्रसारित हुई सैफ अली खान और नवाजुद्दीन की वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स राजनीतिक कारणों से विवादों में घिर चुकी है। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और इस सीरीज के प्रोड्यूसर्स के खिलाफ एक शिकायत भी दर्ज कराई गई जिसमें कहा गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया है। इस शिकायत पत्र में नेटफ्लिक्स का भी नाम लिखा गया है, जिसे पश्चिम बंगाल के एक कांग्रेस के सदस्य ने दर्ज करवाई है।

37 वर्षीय कांग्रेस के सदस्य राजीव सिन्हा ने कोलकाता पुलिक को दिए अपनी शिकायत पत्र में कहा है कि नवाजुद्दीन जो कि इस सीरीज में गणेश गायतोण्डे का किरदार निभा रहे हैं, उन्होंने हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को फट्टू कहा है, जिसे सबटाइटल में ट्रांसलेट करके लिखा गया है।

sacred games premiere,nawazuddin,rajiv gandhi,congress,web series,web series sacred games ,नवाजुद्दीन,सैफ अली खान,वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स

सिन्हा ने अपने शिकायत पत्र में कहा है कि नवाजुद्दीन जो कि इस सीरीज में गणेश गायतोण्डे के रोल में हैं और उन्होंने हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को फट्टू कहा है, जिसे सबटाइटल में ट्रांसलेट करके लिखा गया है।

बता दें कि यह वेब सीरीज विक्रम चंद्रा के नॉवेल पर आधारित है। इसकी कहानी मुंबई के आपराधिक पृष्ठभूमि पर आधारित है। इस सीरीज को विक्रमादित्य मोटवानी और अनुराग कश्यप ने मिलकर निर्देशित किया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com