सुषमा स्वराज का निधन, सदमे में बॉलीवुड, जावेद अख्तर, शबाना आजमी और बोमन ईरानी सहित इन सितारों ने ऐसे दी श्रद्धांजलि
By: Priyanka Maheshwari Wed, 07 Aug 2019 01:27:01
67 साल की उम्र में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। रात के करीब 9 बजे दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था जिसके बाद पांच डॉक्टर्स की टीम उनका इलाज कर रही थी। डॉक्टर्स ने बताया कि उनकी मौत कार्डिएक अरेस्ट की वजह से हुई है। सुषमा स्वराज के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। ऐसे में अब बॉलीवुड सितारे सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना कर रहे हैं।
जावेद अख्तर
दिग्गज फिल्म मेकर जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "सुषमा जी के निधन से बेहद दुखी हूं। म्यूजिक फ्रेटरनिटी लोकसभा में उनके अधिकारों की शानदार रक्षा के लिए उनकी ऋणी रहेगी। आप बेहद बेहतरीन इंसान थी सुषमा जी। हम हमेशा आपके शुक्रगुजार रहेंगे।"
शबाना आजमी
शबाना आजमी ने ट्वीट किया, "सुषमा जी के निधन से बेहद दुख हुआ। अलग अलग राजनीतिक विचारधाराओं होने के बावजूद भी हमारे बीच बेहद अच्छी दोस्ती थी। जैसी की उन्होंने अपने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय कार्यकाल के दौरान कहा था कि मैं उनकी एक नवरत्न हूं और उन्होंने फिल्मों को भी एक इंडस्ट्री स्टेटस दिलाया। तेज और सुलभ व्याक्तित्व। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।"
सनी देओल
अभिनेता और बीजेपी सांसद सनी देओल ने ट्वीट किया, "सुषमा जी के निधन पर मेरी ओर से सांत्वना। हमारी देश की सबसे अच्छी लीडर्स में से एक। वो बेहद खास थी और हमेशा याद की जाएंगीं। उनके परिवार और करीबियों के लिए प्रार्थना।"
Deeply saddened by Sushma ji’s demise.The Music Fraternity will be indebted to her for magnificent defence of their rights in the Lok Sabha . You were an exceptional person Sushmaji. We will always remain thankful to you.
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) August 6, 2019
Deeply saddened that Sushma Swaraj has passed away.Inspite of political differences we had an extremely cordial relationship. I was 1 of her Navratans as she called us during her I and B ministership and she gave industry status to film. Articulate sharp and accessible. RIP
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) August 6, 2019
My sincere condolences on passing away of #Sushmaswaraj ji. One of the finest leader of our country.She was special and we will miss her.Sending my prayers to family and friends. pic.twitter.com/BeYy6S9TmN
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) August 6, 2019
रितेश देशमुख
रितेश देशमुख ने ट्वीट किया, "आप सदैव चमकती रहेंगी...सुषमा जी.. हम आपको हमेशा याद करेंगे..महिला शक्ति.. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।"
स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया, "सुषमा जी की आत्मा को शांति। उन्होंने गरिमा को प्रतिष्ठित किया, लोकतांत्रिक मानदंडों के प्रति प्रतिबद्धता, राजनीति में अनुग्रह। एक शानदार सांसद, एक अच्छा द्विभाषी संचालक, एक मानवीय विदेश मंत्री- वह प्रेरणादायक थीं। मेरा उनकी विचारधारा के साथ मतभेद था, लेकिन उनके संकल्प और कार्य नीति की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं।"
हंस राज हंस
हंस राज हंस ने ट्वीट किया, "मैं सुषमा जी के बारे में सुनकर दुखी हूं। सुषमा स्वराज जी का आकस्मिक निधन उसकी उपस्थिति वास्तव में इस देश के राजनीतिक स्पेक्ट्रम में याद की जाएगी। वह बहुत खास और व्यापक रूप से सम्मानित नेता थीं ॐ शारती शान्ति।"
You stood tall amongst giants... #SushmaSwaraj ji .. we will miss you #WomanPower 🙏🏽🙏🏽 #Respect #Rip pic.twitter.com/KVXjbCDiXB
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) August 6, 2019
RIP #SushmaSwaraj ji. She epitomised dignity, commitment to democratic norms, grace in politics. A brilliant parliamentarian, a fine bilingual orator, a humane foreign minister- she was inspiring. I differed with her ideology, but greatly admired her resolve & work ethic. 🙏🏿🙏🏿
— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 6, 2019
I am in grief to hear about Smt. Sushma Swaraj ji's sudden demise. Her presence will indeed be missed across the political spectrum of this country. She was very Special & widely respected leader. ॐ शान्ति शान्ति 🙏 #SushmaSwaraj
— Hans Raj Hans (@hansrajhansHRH) August 6, 2019
बोमन ईरानी
बोमन ईरानी ने ट्वीट किया, "वो प्रकृति का बल थीं। बहुत कम उम्र में उनका निधन हुआ। इस अनहोनी खबर को सुनकर दुख हुआ। एक राष्ट्र की हानि।"
मधुर भंडारकर
मधुर भंडारकर ने ट्वीट किया, "सुषमा जी के असमय निधन से हैरान हूं। वो बेहद शालीन महिला और शानदार सांसद थीं। विदेश मंत्री कार्यकाल के दौरान उन्होंने बाहद शानदार काम किया। उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी संवेदना।"
A force of nature she was. Too young to go. Saddened to hear this untimely news. A nation’s loss. #SushmaSwaraj #RIPSushmaSwaraj
— Boman Irani (@bomanirani) August 6, 2019
Shocked to hear the sudden demise of @SushmaSwaraj ji. She was a gracious lady & astute parliamentarian. Did a excellent job as the External Affairs Minister. My heartfelt condolences to her family members. #OmShanti 🙏 pic.twitter.com/m5k8Hed6v3
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) August 6, 2019