Movie Review : हाफ गर्लफ्रेंड पहला हाफ मजेदार है, वहीं सेकंड हाफ सीरियस
By: Sandeep Gupta Sat, 20 May 2017 1:00:25
किसी ने कहा हाफ गर्लफ्रेंड में फुल रोमांस तो किसी ने कहा हाफ गर्लफ्रेंड में स्क्रिप्ट भी हाफ, एक्टिंग भी हाफ, और मनोरंजन भी हाफI बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को स्टार रेटिंग 3 मिली हैI इस रोमांटिक फिल्म में अर्जुन कपूर, श्रद्धा कपूर, विक्रांत मैसी, सीमा बिस्वास ने अभिनय किया है इसे निर्देशित किया है मोहित सूरी ने जिसकी कुल अवधि है 2 घंटे 15 मिनट कीI
फिल्म का पहला हाफ मजेदार है, वहीं सेकंड हाफ सीरियस हो जाता है। माधव के दोस्त शैलेश के रोल में विक्रांत मैसी की एक्टिंग याद रहेगी, तो माधव की मां के छोटे लेकिन दमदार रोल में सीमा बिस्वास भी जंची हैं। विष्णु राव की सिनेमटोग्राफी खूबसूरत है। खासकर इंडिया गेट के ऊपर से दिल्ली का सीन दिल्लीवालों को एक्साइटेड करेगा। वहीं डीयू और न्यू यॉर्क के अलावा पटना के सीन भी दर्शकों को खूबसूरत लगेंगे। कॉमन मैन के राइटर माने जाने वाले चेतन भगत इस फिल्म से बतौर प्रोडयूसर जुड़े हैं। चेतन की किताबें उन्हें चुनिंदा लोगों तक पहुंचाती हैं, लेकिन उनकी किताबों पर बनीं फिल्में उन्हें आम लोगों तक पहुंचाती हैं। हिंदी वर्सेज इंग्लिश से परेशान कॉलेज स्टूडेंटस खुद को फिल्म से रिलेट कर पाएंगे। यही वजह है कि मॉर्निंग शोज में लड़के-लड़कियों की खासी भीड़ सिनेमा पहुंची। फिल्म का संगीत पहले से ही यंगस्टर्स में काफी पॉपुलर है। खासकर मैं फिर भी तुझको चाहूंगा और तू थोड़ी देर और ठहर जा को लोग सिनेमा से बाहर निकल कर भी गुनगुनाते हैं।