रैपर कार्डी बी ने बताया, सेक्स करने का ये है सबसे बेहतरीन तरीका

By: Priyanka Maheshwari Tue, 10 Sept 2019 5:39:46

रैपर कार्डी बी ने बताया, सेक्स करने का ये है सबसे बेहतरीन तरीका

'बोडक येलो' जैसी हिट म्यूजिक विडियो देनेवाली सिंगर रैपर कार्डी बी (Cardi B) ने सेक्स का मजा लेने का एक टिप शेयर किया है। पिछले दिनों एक विडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि वह किस तरीके से सेक्स करना पसंद करती हैं।

एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने इस विडियो में कहा है, 'तो निष्कर्ष यह है कि सेक्स करने का सबसे बेहतरीन तरीका यह है कि आप इसे टीवी देखते हुए करें।'

tip on how to enjoy sex,rapper cardi b about sex,rapper cardi b,enjoy sexual intercourse ,रैपर कार्डी बी, कार्डी बी सेक्स

कार्डी को अंधेरे से डर लगता है। उन्होंने विस्तार से बताया कि जब लाइटें जली हुई होती हैं तो वह अपने साथी के चेहरे के देख सकती हैं तथा खुद को उसे अच्छे तरीके से दिखा सकती हैं।

उन्होंने कहा, 'अंधेरे में मैं ध्यान नहीं दे पाती, जब बहुत ज्यादा अंधेरा हो जाता है।' उन्होंने कहा, 'टीवी की रोशनी में आप सुंदर दिखती हैं। इसे करने का यह सबसे अच्छा तरीका है।'

tip on how to enjoy sex,rapper cardi b about sex,rapper cardi b,enjoy sexual intercourse ,रैपर कार्डी बी, कार्डी बी सेक्स

वहीं, 'आई लाइक इट' की रैपर ने एक और विडियो शेयर कर अपने अननैचरल बॉडी को लेकर आलोचकों की कड़ी निंदा की। 26 वर्षीय रैपर ने ईमानदारी से यह स्वीकार किया है कि उन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी कराई है, लेकिन कई लोग हैं, जो इसके खिलाफ हैं और जिन्होंने 'फेक' जिस्म का ताना मारा है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com