अमीषा पटेल के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट, चेक बाउंस से जुड़ा है मामला
By: Priyanka Maheshwari Sat, 12 Oct 2019 3:58:26
चेक बाउंस (Check Bounce) मामले में रांची कोर्ट ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Amisha Patel) के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है। दरअसल, अमीषा पटेल पर प्रोड्यूसर अजय कुमार ने ढाई करोड़ रुपये का चेक बाउंस का आरोप लगाया है। अजय का आरोप है कि साल 2018 में फिल्म देसी मैजिक बनाने के लिए अमीषा पटेल ने 3 करोड़ रुपये उधार लिए थे। इसके बाद वह जब भी अमीषा से पैसे वापस मांगते तो वह इस बात पर कोई न कोई टाल-मटोल कर जाती थीं या कोई प्रतिक्रिया नहीं देती थीं। अमीषा पर ये भी आरोप लगाया कि जब भी पैसे मांगने जाते तो मशहूर लोगों के साथ अपनी तस्वीरें दिखाकर धमकाने की कोशिश करती थी।
बाद में जब फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई तो प्रोड्यूसर ने पैसे मांगे। अमीषा ने ढाई करोड़ का चेक भी दिया। मगर जब चेक को बैंक में लगाया गया तो वह बाउंस हो गया। इसी मामले में अमीषा के खिलाफ रांची कोर्ट में धोखाधड़ी का केस चल रहा है। अजय ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद से लेकर अब तक अमीषा से कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने एक बार भी रिस्पॉन्ड नहीं किया है।
इसके बाद अमीषा को समन भेजे गए और पैसों को लेकर कोर्ट में कार्रवाई चलती रही। बताते चलें कि 3 करोड़ की धोखाधड़ी मामले की वजह से चर्चाओं में चल रही अमीषा पटेल अपने जमाने में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेसेस में शुमार थीं। बता दे, अमीषा पर ये इस तरह का पहला मामला नहीं है इससे पहले भी उन पर धोधाखड़ी के आरोप लग चुके हैं।