चेक बाउंस मामला : एक्टर राजपाल यादव को 6 महीने की जेल, फिर तुरंत मिली बेल

By: Priyanka Maheshwari Mon, 23 Apr 2018 7:40:34

चेक बाउंस मामला : एक्टर राजपाल यादव को 6 महीने की जेल, फिर तुरंत मिली बेल

बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव को दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट ने चेक बाउंस मामले में 6 महीने की जेल की सजा सुनाई जिसके तुरंत बाद उनको बेल भी मिल गई। साथ ही 1.60 करोड़ रुपयों का जुर्माना देने को कहा है। फैसला आने के बाद राजपाल यादव ने कहा है कि वह अदालत के फैसले की इज्जत करते हैं और वो उच्चन्यायालय में जाने की भी बात की।

बता दें कि राजपाल यादव और उनकी पत्नी राधा राजपाल यादव और उनकी कंपनी के खिलाफ चेक बाउंस के सात मामलों में आज फैसला सुनाया गया है। बता दें कि 15 अप्रैल को हुई सुनवाई में कड़कड़डूमा कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश अमित अरोड़ा ने फिल्म बनाने के नाम पर 5 करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी के मामले में उन्हें शुक्रवार को दोषी करार दिया था।

सोमवार को इसी मामले की सुनवाई हुई, कोर्ट ने उनको राहत ना देते हुए 6 महीने की जेल की सजा सुनाई है।

ये है कोर्ट का फैसला...

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने राजपाल यादव, उनकी पत्नी राधा यादव और उनकी कंपनी के खिलाफ चेक बाउंस के सात मामलों में यह सजा सुनाई। राजपाल के कुल 7 चेक बाउंस हुए थे, कोर्ट ने प्रति चेक 1.6 करोड़ रुपये का हर्जाना भी देने का निर्देश दिया है। इस तरह राजपाल और उनकी कंपनी पर 11.2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कोर्ट ने कहा कि अगर 6 महीने के अंदर जुर्माना नहीं भरा गया तो सजा और बढ़ा दी जाएगी।

बता दें कि लक्ष्मी नगर स्थित कंपनी मुरली प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की शिकायत पर यह फैसला सुनाया गया है। अब फाइनली अदालत ने इस मामले में सुनवाई करते हुए राजपाल यादव को 6 महीने की जेल की सजा सुनाई। साथ ही मोटा जुर्माना भी लगाया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com