रजनीकांत की 'काला' सुबह 4 बजे होगी रिलीज

By: Priyanka Maheshwari Tue, 05 June 2018 4:33:23

रजनीकांत की 'काला' सुबह 4 बजे होगी रिलीज

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म काला सुबह 4 बजे रिलीज की जाएगी। शोज के टिकट्स धड़ाधड़ बिक रहे हैं। इस बीच कर्नाटक में फिल्म पर बैन को लेकर निर्माताओं ने कानूनी आपत्ति जताई है। निर्माताओं ने कर्नाटक में फिल्म के प्रदर्शन पर लगाए बैन के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

आपको बता दें कि रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने कर्नाटक हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। याचिका में फिल्म काला को रिलीज करने के लिए सिनेमाघरों में सुरक्षा देने की मांग की गई है। उनकी मुख्य मांग रिलीज के वक्त सिनेमाघरों और उसे देखने आए हर व्यक्ति की सुरक्षा मुहैया करवाना है।

आपको बता दें कि कावेरी विवाद में रजनीकांत के एक बयान के बाद कर्नाटक में उनकी फिल्म के रिलीज करने को बैन कर दिया गया था।

- रजनीकांत ने कहा था, कावेरी नदी से तमिलनाडु को मिलने वाले पानी की मात्रा को कम करने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश निराशाजनक है।
- राज्य सरकार को समीक्षा याचिका दायर करनी चाहिए। इसके बाद से ही KFCC (कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स) ने राज्य में फिल्म को बैन कर दिया है।
- 10 समूहों ने कन्नड़ फिल्म काउंसिल से फिल्म को बैन करने की मांग भी की, क्योंकि वह कावेरी मामले में रजनीकांत के बयानों से असंतुष्ट थे।
- 'काला' की रिलीज पर बैन लगने पर एक्टर प्रकाश राज ने ट्विटर पर अपना विरोध जाहिर किया और लिखा था कि फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा क्यों टारगेट किया जाता है..?? साथ ही प्रकाश राज ने कर्नाटक सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए यह सवाल भी उठाया है कि वह काला के साथ भी वैसा ही करेंगे जैसा 'पद्मावत' के साथ किया गया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com