‘द लायन किंग’ के चलते चीन में पोस्टपोन हुआ 2.0 का प्रदर्शन

By: Geeta Wed, 26 June 2019 6:25:24

‘द लायन किंग’ के चलते चीन में पोस्टपोन हुआ 2.0 का प्रदर्शन

चाइनीज बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, इरफान खान, रानी मुखर्जी, ऋतिक रोशन आदि सितारों के बाद अब भारतीय सिने इतिहास के महान सितारे रजनीकांत दस्तक देने वाले थे। रजनीकान्त और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का प्रदर्शन चीन में 12 जुलाई से होने वाला था लेकिन अब यह फिल्म वहाँ पर प्रदर्शित नहीं होगी। चीन में इस फिल्म के वितरित करने वालों का कहना है कि 2.0 के प्रदर्शन के ठीक एक सप्ताह बाद चीन में हॉलीवुड ‘द लायन किंग’ का प्रदर्शन होने जा रहा है, जिसके चलते ‘2.0’ को पोस्टपोन किया जा रहा है। वितरक यह नहीं चाहते हैं कि ‘2.0’ के बॉक्स ऑफिस कारोबार पर ‘द लायन किंग’ का असर पड़े। निर्देशक एस. शंकर की इस फिल्म को चीन में 12 जुलाई को 56 हजार स्क्रीन्स पर प्रदर्शित किया जाना था।

rajinikanth,Akshay Kumar,2pont0,amy jackson,director shankar,2pont0 release china,2pont0 china release,the lion king ,द लायन किंग

पिछले साल रिलीज हुई रजनीकांत की साइंस-फिक्शन फिल्म 2.0 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। 543 करोड़ के बजट में बनी फिल्म में रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन लीड रोल में थे। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक 2.0 जुलाई में चीन में रिलीज नहीं होगी। इसकी वजह हॉलीवुड मूवी ‘द लॉयन किंग’ को बताया जा रहा है। ‘द लॉयन किंग’ 19 जुलाई को चीन में रिलीज हो रही है। मेकर्स ‘द लॉयन किंग’ से 2.0 के क्लैश को अवॉइड करने की कोशिश में हैं। एक सप्ताह के अन्तराल में प्रदर्शित हो रही 2.0 के बॉक्स ऑफिस को हॉलीवुड मूवी प्रभावित कर सकती है। अभी रिलीज को लेकर कुछ तय नहीं है।

जल्द ही मेकर्स चीन में 2.0 की रिलीज डेट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगे। उम्मीद है कि 2.0 चीन में भारतीय फिल्मों की कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है। 2.0 की शानदार विजुअल इफेक्ट्स की वजह से खूब तारीफ हुई थी। फिल्म में अक्षय कुमार नकारात्मक भूमिका में दिखे थे। अक्षय कुमार और रजनीकांत ने पहली बार स्क्रीन शेयर किया था। यह फिल्म वर्ष 2010 में आई रजनीकान्त की फिल्म रोबोट का सीक्वल है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com