2019 में फिर होगा राजामौली का धमाका, ‘ट्रिपल आर’ से 200 करोड़ की उम्मीद

By: Pinki Thu, 13 Dec 2018 4:20:01

2019 में फिर होगा राजामौली का धमाका, ‘ट्रिपल आर’ से 200 करोड़ की उम्मीद

‘बाहुबली’ के निर्देशक के तौर पर अमिट पहचान बनाने वाले निर्देशक एस.एस. राजामौली इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘ट्रिपल आर’ की शूटिंग हैदराबार में कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने इस फिल्म का एक लम्बा शूटिंग शेड्यूल पूरा किया है। ‘बाहुबली-2’ के प्रदर्शन के डेढ़ साल बाद उन्होंने अपनी इस फिल्म को शुरू किया है। पहले कयास लगाये जा रहे थे कि राजामौली हिन्दी फिल्म निर्माता करण जौहर के बैनर के लिए फिल्म निर्देशित करेंगे, जिन्होंने उनकी बाहुबली और बाहुबली-2 को हिन्दी भाषा में प्रदर्शित किया था। लेकिन उन्होंने समस्त कयासों को झुठलाते हुए तमिल में जूनियन एन.टी.आर और रामचरण तेजा के साथ ‘ट्रिपल आर’ नामक फिल्म शुरू की। रामचरण तेजा के साथ राजामौली पूर्व में ‘मगधीरा’ जैसा शाहकार बना चुके हैं। इस फिल्म ने अपने समय में दक्षिण भारत में जबरदस्त कामयाबी प्राप्त की थी। टीवी चैनलों पर इस फिल्म के हिन्दी अधिकारों ने भारी सफलता प्राप्त की और आज भी इस फिल्म को टीवी चैनल वाले प्रमुखता के साथ दिखाते हैं।

निर्देशक एस.एस. राजमौली प्रभावी रूप से अपनी फिल्म की प्रगति और प्रचार के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं। उनकी पिछली फिल्म बाहुबली के बारे में ज्यादातर विवरण सोशल मीडिया पर प्रकट हुए थे और अब यही प्रक्रिया उनकी जूनियर एनटीआर और राम चरण तेजी की फिल्म ‘ट्रिपल आर’ के लिए है । इस फिल्म की समस्त जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दर्शकों के सामने पहुँच रही है।

हाल ही में राजामौली ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस फिल्म के प्रथम शेड्यूल को पूरा करने की जानकारी 6 दिसम्बर को अपने प्रशंसकों को दी। एक तरफ जहाँ उन्होंने अपनी फिल्म के बारे में बताया वहीं दूसरी ओर उन्होंने जनता से वोट डालने की अपील भी की। उन्होंने लिखा हर कोई वोट देता है। अब मेरा वोट डालने का समय है ! क्या आप अपना वोट करने के लिए तैयार हैं? प्रिय तेलंगानाइट्स, हमारे भविष्य के निर्माण में गर्व करें .. कल वोट दें।

निर्देशक ने हैदराबाद में एल्यूमिनियम कारखाने में बने एक सेट पर राम चरण और जूनियर एनटीआर पर एक बड़ा एक्शन एपिसोड शूट किया। रामचरण इन दिनों जहाँ राजामौली की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वे निर्देशक बोयापाती श्रीनु की फिल्म ‘विनया विद्या राम’ की शूटिंग भी कर रहे हैं। शीघ्र ही उनकी इस फिल्म के लिए एक गीत का फिल्मांकन किया जाएगा, जिसके बाद वे फिर से राजामौली की फिल्म शूट करेंगे।

rajamouli,rrr,ramcharan teja,junior ntr ,एस.एस. राजामौली,जूनियन एन.टी.आर,रामचरण तेजा,ट्रिपल आर

राजामौली की इस फिल्म को लेकर दक्षिण भारतीय बॉक्स ऑफिस अभी से सफलता के कयास लगा रहा है। कहा जा रहा है कि ट्रेड पंडित अभी से इस फिल्म के आँकड़ों को लेकर अपने-अपने विचार प्रकट कर रहे हैं। अधिकांश का कहना है कि यह फिल्म प्रदर्शन के बाद बॉक्स ऑफिस पर कम से कम 200 करोड़ का कारोबार करने में सफल होगी। अब दक्षिण भारतीय फिल्में भी अपनी बॉक्स ऑफिस पर सफलता की नई इबारत लिख रही हैं। गत माह प्रदर्शित सुपर सितारे विजय सेतुपथी की फिल्म ‘सरकार’ ने पहले सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com