रेन्बो फैशन फेयर का फैशन की झलकियों के साथ समापन
By: Priyanka Maheshwari Mon, 17 June 2019 12:29:52
बच्चों की प्रतिभा को एक नया मुकाम देने के उदेष्य से किये गये शो का आयोजन जयपुर मानसरोवर स्थित सनी टेन्ड सेन्टर मॉल में किया गया। सभी प्रतिभागी 7 दिन से चल रही वर्कषॉप में मॉडलिंग से जुडे गुर सिखे व अपने अनुभवों को रेम्प पर दिखाया बच्चे बांन्ड फेक्टरी के समर के पहनावे को शो-केस करते नजर आयें, समर केम्प व शो का आयोजन रुद्रव प्रोडक्शन व गुगली वुगली किड्स कल्ब ने मिलकर किया ।
7 दिन का समर केम्प रहा खास
शो के डायरेक्टर अनुप चौधरी ने बताया की इस प्रकार के फैशन शो के माध्यम से हम बच्चों की प्रतिभा निखार कर सबके सामने लाना चाहते है जिससे उनका आत्मविष्वास बढ़ सके, समर केम्प में डां स्मृति तिवारी ने बच्चों को मॉडलिंग टिप्स दिये। फैषन शो में 40 से अधिक बच्चों ने रैंप पर वॉक किया। शो में पारूल गुप्ता, विकास रूद्रव, रोहित खत्री, लविष्का राजावत, विराज मीणा, सेम कुरेषी का अहम योगदान रहा।
15 केटेगरी में रखा अवार्ड
सभी अपनी प्रतिभा के अनुसार 15 केटेगरी में अवार्ड के हकदार बने। सभी अवार्ड उनकी 7 दिन से चल रही समर क्लासेज को व उनकी प्रतिभा को देखकर प्रदान किया गया जिससे उनका उत्साह देखते ही बनता दिखा। आयोजन में मुख्य अतिथि सनी गु्रप के अध्यक्ष सनी अकलक, रिंकु सिहं गुर्जर, ललित शर्मा , बॉलिवुड सिंगर रवीन्द्र उपाध्याय, डायरेक्टर योगेष मिश्रा, एक्टर अकबर खान, आदि ने सिरकत कर सराहना की।