पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा को मारी गोली, इस शख्स ने ली जिम्मेदारी

By: Priyanka Maheshwari Sat, 14 Apr 2018 11:32:44

पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा को मारी गोली, इस शख्स ने ली जिम्मेदारी

पंजाबी ऐक्टर, सिंगर और डायरेक्टर परमीश वर्मा को शुक्रवार देर रात मोहाली में कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। इसके बाद परमीश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि परमीश इन दिनों पंजाबी इंडस्ट्री में काफी तेजी से उभर रहे हैं और ‘ गल नहीं कडनी ’ गाने से फेमस हुए थे। इस गाने को यूट्यूब पर एक करोड़ 19 लाख से ज्यादा बार देखा गया है। परमीश हिंदी फिल्म सिंघम के पंजाबी वर्जन में लीड एक्टर के रोल में नजर आने वाले थे।


मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुलदीप चहल ने कहा , कुछ अज्ञात हमलावरों ने परमीश वर्मा को कल रात 1.30 बजे सेक्टर 91 के पास उस समय गोली मार दी जब वह घर लौट रहे थे। गोली उनके घुटने में लगी है। परमीश को आईसीयू में भर्ती किया गया है। हालांकि, पुलिस अधिकारी ने बताया कि गायक की जान को कोई खतरा नहीं है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और फिलहाल जांच जारी है।

punjabi singer,parmeesh verma,shot,mohali ,पंजाबी ऐक्टर, सिंगर,डायरेक्टर परमीश वर्मा

इस शख्स ने ली जिम्मेदारी

परमीश को गोली मारने की जिम्मेदारी दिलप्रीत सिंह दहान नाम के शख्स ने ली है। दहान ने अपने फेसबुक में एक तरफ पिस्टल लिए अपनी फोटो पोस्ट की है। वहीं, दूसरी तरफ उसने परमीश की फोटो पोस्ट की है। परमीश की फोटो में क्रॉस का निशान लगाया है। दिलप्रीत ने फोटो के साथ लिखा- मैं दिलप्रीत सिंह दाहान आप सभी को ये बताना चाहता हू्ं कि आज परमीश वर्मा को गोलियां मैंने मारी है। इस पोस्ट को 41 से ज्यादा बार शेयर किया गया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com