गुरदास मान ने इवेंट के बाद किया ऐसा, देख इमोशनल हुए लोग, वीडियो इंटरनेट पर वायरल

By: Priyanka Maheshwari Wed, 08 Aug 2018 08:41:16

गुरदास मान ने इवेंट के बाद किया ऐसा, देख इमोशनल हुए लोग, वीडियो इंटरनेट पर वायरल

1980 में 'दिल दा मामला है' के साथ अपनी पहचान बनाने वाले पंजाब के मशहूर सिंगर गुरदास मान का लगभग 3 साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें, पंजाबी सिंगर गुरदास मान का जन्म पंजाब के गिद्दरबाहा में हुआ है। गुरदास मान पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी एक्टिव रहे हैं, और उन्होंने कई यादगार फिल्में भी बनाई हैं। उन्हें उनके शांत और नेकदिल स्वभाव के लिए काफी पहचाना जाता है। जिसका उदाहरण वह कई बार लाइव इवेंट के दौरान स्टेज या ऑन स्क्रीन पर दे चुके हैं।

कुछ ऐसा ही पुराना वीडियो इंटरनेट पर सनसनी मचा रहा है। पंजाबी सिंगर गुरदास मान ने एक इवेंट के दौरान कुछ ऐसी दरियादिली दिखाई, जिसे देखने के बाद आप दांतों तले अंगुलियां दबाते रह जाएंगे। एक इवेंट में गुरदास मान के गाने के दौरान उनके चाहने वालों ने उन पर नेक स्वरूप हजारों या लाखों रुपए के नोट उड़ाये।

गुरदास मान ने अपना गाना खत्म करने के बाद स्टेज पर पड़े सभी पैसों को दर्शकों में मौजूद दिव्यांग दंपत्ति को देने का ऐलान किया। स्टेज पर पड़े सभी नोटों को अपने मैनेजर के जरिए उन्हें तुरंत देने के लिए कहा। पैरों से न चल पाने वाले दिव्यांग पति-पत्नी और उनका एक बेटा सभी नोटों को एक बैग में भरने लगे। गुरदास मान की ये दरियादिली लोगों के दिलों को छू गई और यह वीडियो 3 साल बाद भी वायरल हो रहा है।

बता दे, गुरदास मान अब तक लगभग 35 एल्बम निकाल चुके हैं और 300 से ज्यादा गाने लिख चुके हैं। फिल्म 'देस होया परदेस' (2004) में उनके द्वारा निभाये गये अभिनय के लिए गुरदास मान को राष्ट्रपति के राष्ट्रीय पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता से सम्मानित किया गया। गुरदास मान पंजाब के मशहूर लोक गायक अभिनेता हैं। उन्हें पंजाबी गायकी का सम्राट कहा जाता है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com