‘आरआरआर’ में बाहुबली फेम प्रभास कर सकते हैं कैमियो

By: Geeta Sun, 21 Apr 2019 1:46:38

‘आरआरआर’ में बाहुबली फेम प्रभास कर सकते हैं कैमियो

हिन्दी सिनेमा की सबसे बड़ी सफल फिल्म देने वाले निर्देशक एस.एस. राजामौली इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘आरआरआर’ में व्यस्त हैं। इस फिल्म में रामचरण तेजा और जूनियर एनटीआर नजर आएंगे। कुछ दिनों पूर्व ही बॉलीवुड के दो सितारे—अजय देवगन और आलिया भट्ट—इस फिल्म से जुड़े हैं और कहा जा रहा है कि एनटीआर के अपोजिट श्रद्धा कपूर को लिया गया है। अब इस फिल्म के बारे में समाचार आ रहा है कि बाहुबली फेम प्रभास को राजामौली ने विशेष किरदार के लिए साइन किया है। सुपरस्टार प्रभास एक बार फिर से बाहुबली फेम निर्देशक राजामौली के साथ काम कर सकते हैं। वे राजामौली की अपकमिंग फिल्म ‘आरआरआर’ में कैमियो करेंगे। राजामौली ने इस किरदार को प्रभास को ही माइंड में रखकर लिखा है। राजामौली की यह फिल्म दो तेलुगू फ्रीडम फाइटर्स अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के इर्द-गिर्द बुनी गई एक फिक्शन स्टोरी है।

इस फिल्म को बाहुबली की तर्ज पर बहुत बड़ा और भव्य बनाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसका बजट ही लगभग 350 करोड़ है। इसे तमिल, तेलुगू, हिन्दी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी प्रदर्शित करने की योजना है। कहा तो यह भी जा रहा है कि राजामौली की पिछली दोनों फिल्मों की तरह इसके हिन्दी वर्जन को करण जौहर अपने प्रोडक्शन धर्मा प्रोडक्शन के तहत प्रदर्शित करेंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com