ये क्या देवसेना नहीं है बाहुबली की पत्नी
By: Sandeep Gupta Tue, 30 May 2017 5:54:37
बाहुबली फिल्म की देवसेना यानि अनुष्का शेट्टी की फिल्म में तो बाहुबली यानि प्रभास से होती है असल जिंदगी में अनुष्का और प्रभास की नजदीकियों को देख कर अटकले लगाई जा रही थी की असल जिंदल के भी यह देव-बाहू बनेगे लेकिन अनुष्का शेट्टी इन दिनों अपने और प्रभास की शादी की खबरों को लेकर नाराज चल रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुष्का का कहना है कि उनके और प्रभास के अफेयर और शादी की खबरें उन्हीं की टीम के किसी मेंबर ने फैलाई है और उन्होंने जमकर उसकी क्लास ली है।
अगर अनुष्का नहीं है प्रभास की पसंद तो कौन है
सूत्रों की मानें तो प्रभास के लिए रासी सीमेंट के चेयरमैन भूपति राजा की पोती का रिश्ता आया है, जिसके लिए उन्होंने हां कह दी है। हालांकि इस बारे में प्रभास और उनके परिवार में से किसी का भी बयान नहीं आया है। मगर यह साफ़ है की देवसेना यानि अनुष्का की शादी बाहुबली यानि प्रभास से नहीं होने जा रही हैI