'गोलमाल अगेन' के बाद बच्चे मुझे खुशी बुलाते हैं : परिणीति

By: Priyanka Maheshwari Thu, 23 Nov 2017 11:36:28

'गोलमाल अगेन' के बाद बच्चे मुझे खुशी बुलाते हैं : परिणीति

रोहित शेट्टी की 'गोलमाल अगेन' की सफ़लता के बाद परिणीति चोपड़ा काफ़ी खुश और रोमांचित नज़र आ रही है। बता दे, फिल्म ने रिलीज के 24 दिनों के भीतर भारत में 200 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं। अपने एक इंटरव्यू के दौरान परिणीति ने बताया "मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर खुद को खुशकिस्मत मान रही हूं। मैं हमेशा से 'मास एंटरटेनर' (व्यापक जनसमुदाय के मनोरंजन में सक्षम फिल्म) का एक हिस्सा बनना चाहती थी और 'गोलमाल अगेन' से मुझे लगा कि मैं दर्शकों का मनोरंजन करने में सक्षम हूं जो अब तक का सबसे खुशनुमा अहसास है।"

उन्होंने यह भी कहा, "रोहित शेट्टी सर दर्शकों की रग रग से वाकिफ हैं और मुझे फिल्म में एक भूमिका देने के लिए मैं उनका धन्यवाद करती हूं। बहुत अच्छा लगता है कि लोगों ने फिल्म को इतना प्यार दिया और खुशी के रूप में मेरे प्रदर्शन को दर्शकों ने पसंद किया। बच्चे मुझे खुशी बुलाते हैं, जो दिखाता है कि दर्शक फिल्म और मुझे कितना प्यार करते हैं।"

रोहित शेट्टी की 'गोलमाल अगेन' 20 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। इसमें अजय देवगन, तब्बू, अरशद वारसी, श्रेयस तलपडे, कुणाल खेमू, प्रकाश राज और नील नितिन मुकेश जैसे अदाकार शामिल हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com