पाकिस्तानी एक्ट्रेस और सिंगर मीशा के यौन शोषण आरोप को अली जफर ने किया खारिज, कहा- अब कोर्ट में सुलझेगा मामला

By: Priyanka Maheshwari Fri, 20 Apr 2018 09:16:40

पाकिस्तानी एक्ट्रेस और सिंगर मीशा के यौन शोषण आरोप को अली जफर ने किया खारिज, कहा- अब कोर्ट में सुलझेगा मामला

बॉलीवुड में कई फिल्में कर चुके पाकिस्तान के सुपर स्टार अली जफर पर पाकिस्तान की एक एक्ट्रेस और सिंगर मीशा शफी ने यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। मीशा ने मीटू कैंपेन से जुड़ते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके जानकारी दी। मीशा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''मैं यह इसलिए शेयर कर रही हूं क्योंकि मेरा मानना है कि यौन उत्पीड़न के अपने अनुभव को साझा करके मैं चुप्पी की संस्कृति को तोड़ सकती हूं, जो हमारे समाज में बसी हुई है। इस पर बोलना इतना आसान नहीं है, लेकिन चुप रहना भी मुश्किल है। मेरा अंतरात्‍मा अब और इसकी इजाजत नहीं देगी। #MeToo'' मीशा ने ट्वीट किया हैः “मैं इंडस्ट्री के अपने साथी अली जफर के हाथों यौन उत्पीड़न की कई बार शिकार हुई हूं। यह घटना उस समय नहीं हुई जब मैं कम उम्र थी या इंडस्ट्री में नई थी। यह घटना इस तथ्य के बावजूद हुई कि मैं सशक्त थी, अपने पांव पर खड़ी थी और अपने दिल की बात कहने वाली महिला के तौर पर पहचान रखती थी। यह मेरे साथ तब हुआ जब मैं दो बच्चों की मां थी। यह मेरे और मेरे परिवार के लिए सदमे भरी घटना थी। अली को मैं कई साल से जानती थी और उनके साथ मैंने स्टेज भी शेयर किया था। मैं उनके इस व्यवहार से छला हुआ महसूस कर रही हूं और मैं जानती हूं मैं अकेली नहीं हूं।”

मीशा ने इस बात की जानकारी भी दी कि मैं अली को कई साल से जानती थी और उनके साथ मैंने स्टेज भी शेयर किया था। मैं उनके इस व्यवहार से खुद को ठगा हुआ सा महसूस कर रही हूं और मैं यह भी जानती हूं कि मैं अकेली हूं।'

meesha safi,ali zafar,sexual harassment,metoo ,अली फजल,मीशा शफी,यौन उत्पीड़न

मीशा के यौन उत्पीड़न के आरोप को खारिज करते हुए एक्‍टर अली जफर सोशल मीडिया पर जवाब दिया है। उन्होंने लिखा है कि मैं दो बच्‍चों का पिता हूं और एक जिम्‍मेदार पति व बेटा हूं। मैं अपने परिवार और दोस्‍तों की जरूरत के समय हमेशा उनके साथ रहा हूं, खासतौर पर तब जब उनको बदनाम करने की कोशिश की गई है। अब भी मैं ऐसा ही करूंगा। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है और इस बात का जवाब मैं चुप रहकर भी नहीं दूंगा।

हालांकि सोशल मीडिया पर ऐसे आरोपों का जवाब देने या बहस करना मैं सही नहीं मानता। इस मामले पर मैं कोर्ट जाऊंगा अली ने लिखा है कि सोशल मीडिया पर गुस्‍सा निकाल कर वह #MeToo मूवमेंट, अपने परिवार और फैन्‍स के सम्‍मान को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते।

अली जफर ने बॉलीवुड में 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'तेरे बिन लादेन', 'चश्मे बद्दूर', 'टोटल सियापा', 'डियर जिंदगी' जैसी फिल्में कर चुके हैं। उन्होंने कई बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी आवाज भी दी है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com