'पद्मावती' विवाद पर नाना पाटेकर के बाद अब सलमान ने बोली यह बात...
By: Priyanka Maheshwari Fri, 01 Dec 2017 11:37:51
राजधानी दिल्ली में गुरुवार को हिंदुस्तान टाइम्स के लीडरशिप सम्मेलन में शामिल हुए सलमान ने दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म पद्मावती के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि "फिल्म पर विवाद से किसी को भी फायदा नहीं होगा, बल्कि सिर्फ नुकसान ही होगा। उन्होंने यह भी कहाँ कि फिल्म की रिलीज में देरी और लोग थियेटरों में जाने से डरेंगे। यहां तक कि थियेटर के मालिक भी इस फिल्म को रिलीज करने से घबराएंगे। इस कारण सिनेमा हॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन हो सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि फिल्म को देखने से पहले इस पर टिप्पणी कर किसी की भावनाओं को आहत करना सही होगा और इस पर जारी विवाद में सही या गलत की पहचान कर पाना मुश्किल है"।
बता दे, कल नाना पाटेकर भी पद्मावती विवाद में बोलतें नज़र आये उन्होंने दीपिका और पद्मावती का समर्थन करते हुए कहा है कि "किसी को जान से मारने की धमकी देना बेहद गलत है। इस तरह का विरोध किसी भी लिहाज से ठीक नहीं है। पद्मावती अभी तक रिलीज नहीं हुई है। आपको नहीं पता कि फिल्म में क्या दिखाया गया है। मैं इस विवाद में नहीं पड़ना चाहता, लेकिन मेरा मानना है कि दीपिका और भंसाली को धमकाना गलत और अस्वीकार्य है।"
उल्लेखनीय है कि 'पद्मावती' फिल्म में राजपूत रानी पद्मावती की हिम्मत और जज्बे की कहानी को दर्शाया जा रहा है। फिल्म शूटिंग के समय से ही विवादों का सामना कर ही है। इस दौरान, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक भंसाली के साथ राजपूत संगठन करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जयपुर में बुरा व्यवहार किया था।
उनका कहना था कि इस फिल्म में पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के किरदारों के बीच अन्तरंग दृश्य डाले गए हैं।
फिल्म के खिलाफ करणी सेना का विरोध प्रदर्शन यहीं नहीं रुका। एक दिसम्बर को इस फिल्म की रिलीज तारीख तय की गई थी, जिसे रोकने के लिए राजपूत संगठन के कार्यकर्ताओं ने कई प्रयास किए। उन्होंने थियेटरों को जलाने की धमकी भी दी।