रहमान को अंदर तक हिला डाला एक हादसे ने, जानकर आप भी रह जाएँगे हैरान

By: Ankur Thu, 03 Jan 2019 1:31:27

रहमान को अंदर तक हिला डाला एक हादसे ने, जानकर आप भी रह जाएँगे हैरान

बेहतरीन संगीतकार के रूप में अपना नाम बनाने वाले ए. आर. रहमान को संगीत अपने पिता राजगोपाल कुलशेखर से विरासत में मिला था। रहमान के पिता मलयालम फ़िल्मों में संगीतकार थे। जब रहमान की आयु 9 वर्ष की थी तभी उनके पिता की मृत्यु हो गई थी। रहमान के जीवन में ऐसे कई उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन वे कभी हताश नहीं हुए और उनका सामना किया। लेकिन रहमान के साथ एक हादसा ऐसा हुआ जिसने उनको अंदर तक हिला डाला था। उनके जन्मदिन के ख़ास मौके पर हम आपको उस हादसे के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते है इसके बारे में...

ऑस्कर सैरेमनी के 2 दिन पहले साल 2009 में रहमान अमेरिकी टीवी की जानी-मानी होस्ट ओप्रा विंफ्रे के शो में गए। ओप्रा ने उनसे पूछा कि “जय हो! का मतलब क्या होता है?” रहमान ने अंग्रेज़ी में कहा कि “आपकी जीत हो।” ओप्रा ने पलट कर रहमान से कहा “आपकी जीत हो”। रहमान कहते हैं कि ओप्रा जब ये कह रही थीं तो उनकी आंखें देखकर लग रहा था कि वो दिल से कह रही हैं।

इसके बाद रहमान उठे और दरवाज़े तक पहुंचे, तभी उनकी बैठने की जगह पर टंगा झूमर छत के हिस्से के साथ गिर पड़ा। रहमान कहते हैं कि उस दिन वो अंदर तक हिल गए मगर डरे नहीं। उन्हें लगा कि वो कुछ सेकेंड में ही इतिहास बन जाते। वैसे ओप्रा के अलावा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और पत्नी मिशेल रहमान के बड़े प्रशंसकों में से एक हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com