आप भी कर सकते हैं Whatsapp पर अनुष्का को मेसेज
By: Abhishek Fri, 24 Feb 2017 12:25:30
सलिब्रिटीज़ अपने मूवीज के प्रमोशन के लिए अलग अलग तरह के हथकंडे अपनाते हैं। अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म ` फिल्लोरी ` के प्रमोशन के लिए वो Whatsapp पर अपने फेंस से रूबरू रहेंगी। इस फिल्म में वो एक आत्मा का किरदार निभा रही हैं जिसका नाम शशि हैं।
अनुष्का के मूवी कैरक्टर नाम शशि पर ही एक मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड करवाया गया है और कहा जा रहा है पूरी फिल्म के प्रमोशन के दौरान ही वो अपने फेंस से बात करेंगी। सूत्रों के अनुसार अनुष्का एक फ्रेंडली आत्मा का किरदार निभा रहीं है। अगर आप अनुष्का से बात करना चाहते है तो आपको बस मोबाइल में उनका नम्बर रजिस्टर करना होगा। आप विडियो कॉल के जरिये भी उनसे बात कर सकते हैं लेकिन केवल उनका ऑडियो ही सुनाई देगा।