रणबीर और केटरीना की फिल्म जग्गा जासूस का नया गाना रिलीज़
By: Megha Sat, 03 June 2017 2:01:41
हॉट और सेक्सी एक्ट्रेस केटरीना और उनके एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर की आने वाली फिल्म जग्गा जासूस का नया गाना शुक्रवार को रिलीज़ किया गया I अनुराग बासु द्वारा निर्देशित जग्गा जासूस फिल्म का गाना के बोल है ' उल्लू का पट्ठा' I
रणबीर और केटरीना के बीच इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है I अपने
ब्रेकअप के बाद इनदोनो ने काफी हद तक एक दुसरे से दूरियां बना ली थी I
लेकिन
एक बार फिर दोनों को एक साथ अपनी फिल्म के लिए साथ मे आना होगा I फिल्म की
शूटिंग पूरी हो चुकी है, पर अभी प्रमोशन शुरू नहीं हुआ है I अनुराग बासु
द्वारा निर्देशित इस फिल्म की रिलीज़ डेट काफी मुश्किल बाद निकली है, यह
फिल्म 14 जुलाई को रिलीज़ होगी I खास बात यह की इसके प्रमोशन मे केटरीना
हिस्सा नहीं लेगी I